
गर्व से फूला CO पिता का सीना, अनुकृति UPSC फतेह कर बनीं कलेक्टर
Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट में देश को 120 नए अफसर मिले हैं. इन नामों में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा की रहने वाली अनुकृति तोमर भी शामिल हैं. अनुकृति ने 56वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है.
पिता UP Police में CO
अनुकृति के पिता संजीव कुमार तोमर उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (CO) के पद पर कार्यरत हैं. बेटी की सफलता से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि यह पल उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है. अनुकृति की सफलता की खबर मिलते ही परिवार और मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई. घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
Success Story of Anukriti Tomar: शुरू से पढ़ाई में अव्वल
अनुकृति तोमर की शुरुआती पढ़ाई खुर्जा के राजीव इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी. पढ़ाई में वह हमेशा अव्वल रही हैं. इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से मास्टर्स की डिग्री ली. वे बचपन से ही अनुशासित और मेहनती छात्रा रही हैं. उनकी इसी लगन ने उन्हें देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता दिलाई.
BA LLB की डिग्री
मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुकृति ने पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से BA LLB की डिग्री प्राप्त की. साल 2016 से 2021 तक उन्होंने कानून की पढ़ाई की और इसी दौरान सिविल सेवा की तैयारी भी करती रहीं. अपने लक्ष्य को लेकर वो पूरी तरह समर्पित रहीं और बिना कोचिंग के कड़ी मेहनत से तैयारी करती रहीं.
अनुकृति तोमर की यह सफलता (Success Story) उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं. उन्होंने दिखा दिया कि अगर इरादा पक्का हो, तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती. अनुकृति का चयन IRMS सर्विस में हुआ है.
यह भी पढ़ें: बैकबेंचर बिहारी का गजब रिकॉर्ड, दो बार UPSC पास, अनुराग को मिली IAS टॉपर दुल्हनिया
Source link