
उड़ने का है शौक तो Indian Air Force में बनाएं करियर, सैलरी भी है शानदार
Indian Air Force Jobs: भारतीय आर्मी के लिए काम करना युवाओं को सपना होता है. नौजवान देश की सेवा करने के लिए इस फील्ड में आना चाहते हैं. अगर आप भी भारतीय वायु सेना में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन अभी तक आपको इसकी सटीक जानकारी नहीं है कि इस फील्ड में कैसे करियर बनाएं तो ये खबर आपके काम की है. अगर आपको भी उड़ना पसंद है तो वायु सेना में करियर बना सकते हैं.
Indian Air Force Salary and Facilities: सैलरी के साथ सुविधाएं भी
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में आपको सिर्फ सैलरी नहीं मिलती है बल्कि कई सारी सुविधाएं और साथ ही सम्मान भी मिलता है. यही वजह है कि हर साल लाखों युवा एयरफोर्स में जाने का सपना देखते हैं. हालांकि, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और कई बार तो जान की भी बाजी लगानी पड़ती है.
12वीं के बाद मिल सकती है वायु सेना में एंट्री
वायुसेना में भर्ती के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा तैयारी करते हैं. लेकिन कई लोगों के पास इस नौकरी के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती. क्या आप जानते हैं कि एयर फोर्स में 12वीं के बाद एंट्री मिल सकती है? आइए, जानते हैं कि 12वीं के बाद एयर फोर्स की नौकरी कैसे करें.
फिजिक्स और मैथ्स है जरूरी
भारतीय वायु सेना में सीधे 12वीं के बाद भी एंट्री ले सकते हैं. वहीं इस फील्ड में फिजिक्स और मैथ्स विषय वाले कैंडिडेट्स को ही चुना जाता है. 10वीं के बाद ही बहुत से छात्र एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की तैयारी शुरू कर देते हैं ताकि अपने पहले प्रयास में ही 12वीं के बाद वे एयर फोर्स में शामिल हो जाएं.
Indian Air Force Selection: योग्यता और सेलेक्शन प्रक्रिया
एयर फोर्स में दाखिले के लिए छात्रों को 12वीं पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+ मैथ्स) विषय से पास होना जरूरी है. वहीं कैंडिडेट्स की अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए और जनरल नॉलेज में भी अच्छा होना चाहिए.
NDA Exam: साल में दो बार होती है एनडीए परीक्षा
एनडीए की परीक्षा के जरिए एयर फोर्स में प्रवेश मिलता है. यूपीएससी के तहत एनडीए परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. लिखित परीक्षा में चुने जाने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू पास करना होता है.
Indian Air Force Salary: इतनी मिलती है सैलरी
भारतीय सेना के ऑफिसर की मासिक सैलरी लगभग 56,100 से 2,50,000 तक हो सकती है. वहीं रैंक और एक्सपिरियंस के हिसाब से सैलरी अलग-अलग होती है. भारतीय वायु सेना में अधिकारियों को उनकी रैंक के अनुसार वेतन दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- Hasan Safin Success Story: भट्ठे पर काम करते थे पिता, बेटे ने संघर्षों के बीच पास की UPSC, कहानी बनी मिसाल
यह भी पढ़ें- BHU का Special Course, नौकरी के साथ मिलेगा देश-विदेश घूमने का सुनहरा मौका
Source link