
SSC CGL Exam में क्या है VIRAT OUT का स्मार्ट फॉर्मूला, समझ गए तो पहले प्रयास में होंगे पास
SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से कुल 14582 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Group B और Group C पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इसके लिए 15 से 20 लाख कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं. ऐसे परीक्षा की तैयारी स्मार्ट ट्रिक से करने के लिए यहां VIRAT OUT का फॉर्मूला देख सकते हैं.
क्या है VIRAT OUT फॉर्मूला?
VIRAT OUT एक आसान और रोचक तरीका है SSC CGL Exam के सिलेबस को याद रखने का. इस ट्रिक से आप ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी तैयारी Balanced और Complete हो. हर लेटर एक प्रमुख विषय को रिप्रेजेंट करता है, जिससे आपके Revision और Planning में मदद मिलेगी. यह ट्रिक चारों प्रमुख सेक्शन – General Awareness, Quantitative Aptitude, Reasoning, English को कवर करती है

SSC CGL Exam में VIRAT OUT ट्रिक
V- Vocabulary (शब्दावली – English Section)
SSC CGL के English सेक्शन में Vocabulary एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसमें निम्न टॉपिक्स शामिल होते हैं. इसमें Synonyms (पर्यायवाची), Antonyms (विलोम), One Word Substitution, Idioms & Phrases और Spelling Errors आते हैं. यह टॉपिक हर साल 4-5 प्रश्नों के रूप में आता है और अच्छी तैयारी से ये अंक आसानी से लाए जा सकते हैं.
I- Indian Polity (भारतीय राजनीति – General Awareness)
एसएससी सीजीएल परीक्षा में Indian Polity से प्रश्नों की संख्या 2-3 रहती है. इसमें संविधान का इतिहास व अनुच्छेद, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद (लोकसभा, राज्यसभा), राज्य सरकार की संरचना और संविधान के अनुच्छेद, संशोधन, मौलिक अधिकार से जुड़े सवाल आते हैं.
R- Reasoning Ability
Reasoning SSC CGL का scoring सेक्शन है. इसमें नीचे बताए टॉपिक्स से सवाल आते हैं:-
- Analogy
- Classification
- Number/Alphabet Series
- Syllogism
- Blood Relations
- Coding-Decoding
- Direction Sense Test
- Non-verbal Reasoning
A- Arithmetic (मैथ्स या QA)
SSC CGL की Quantitative Aptitude सेक्शन में Arithmetic टॉपिक से 10 या उससे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इस भाग में मुख्य रूप से Profit & Loss, Simple and Compound Interest, Percentage, Ratio and Proportion, Time and Work, Average, और Partnership जैसे टॉपिक्स शामिल होते हैं.
यह सेक्शन पूरी तरह बेसिक गणितीय अवधारणाओं पर आधारित होता है, इसलिए उम्मीदवारों को हर प्रश्न में सटीकता और समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि फॉर्मूले और कंसेप्ट क्लियर हों, तो यह हिस्सा काफी स्कोरिंग साबित हो सकता है.
T- Tense and Grammar (English Grammar)
SSC CGL की English Grammar सेक्शन परीक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाती है. इस भाग में प्रमुख रूप से Tenses, Voice (Active/Passive), Narration (Direct/Indirect), Subject-Verb Agreement, Prepositions, और Articles जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स शामिल होते हैं. इन टॉपिक्स से जुड़े प्रश्न आमतौर पर Error Detection और Sentence Improvement के फॉर्म में पूछे जाते हैं. अगर उम्मीदवारों की व्याकरण की समझ मजबूत है, तो यह सेक्शन आसानी से स्कोर किया जा सकता है.
O- Organizations (संगठन से जुड़े सवाल)
SSC CGL Exam की General Awareness सेक्शन में International और National Organizations से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं. इसमें मुख्य रूप से UNO, WHO, WTO, IMF जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन और RBI, SEBI, NABARD जैसे राष्ट्रीय संस्थान शामिल होते हैं. इन संस्थाओं की स्थापना वर्ष, मुख्यालय और कार्यों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. इसके अलावा UNESCO और UNICEF जैसे संगठनों से संबंधित जानकारी भी परीक्षा में पूछी जा सकती है. इन विषयों से आमतौर पर 1 से 2 प्रश्न आते हैं, जो कभी-कभी Current Affairs से भी जुड़े हो सकते हैं.
U- Units Measurements (साइंस सेक्शन)
इस परीक्षा के जनरल साइंस सेक्शन में Physics से संबंधित Units और Measurements पर आधारित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं. इस टॉपिक में विशेष रूप से SI Units, Derived Units, Devices and Instruments जैसे Thermometer, Barometer और विभिन्न Measurement Techniques शामिल होती हैं.
T- Time, Speed and Distance (मैथ्स सेक्शन)
एसएससी के मैथ्स सेक्शन में Time, Speed and Distance से संबंधित प्रश्न लगभग हर बार पूछे जाते हैं. इस टॉपिक में मुख्य रूप से Train-Based Questions, Relative Speed, Boats and Streams, और Problems on Races जैसे उपविषय शामिल होते हैं.
SSC CGL Exam Date 2025: कब होगी परीक्षा?
SSC ने विभिन्न परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. CGL टियर-1 परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित होगी, जबकि टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में होगी. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ की परीक्षा 6 से 8 अगस्त तक चलेगी. वहीं, हिंदी अनुवादक परीक्षा (पेपर-1) के लिए 12 अगस्त 2025 की तिथि तय की गई है. उम्मीदवार तैयारी तेज कर दें.
यह भी पढ़ें: SSC CGL Exam 2025: 14582 पदों पर भर्ती, इनकम टैक्स में सबसे ज्यादा वैकेंसी
नोट: इस फॉर्मूला को SSC CGL की तैयारी स्मार्ट तरीके से करने के लिए बनाया गया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में सिलेबस की डिटेल्स बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.
Source link