
सिर्फ अच्छी सैलरी और जॉब के ऑप्शन नहीं, ये हैं MBA कोर्स के 5 बड़े फायदे
MBA Courses Benefits: युवाओं के बीच एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस करियर की काफी डिमांड है. इसका एक कारण ये है कि एमबीए करने के बाद छात्रों को अच्छी सैलरी और बेहतर करियर ऑप्शन मिलता है. एमबीए कोर्सेज में दाखिला के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. क्लैट परीक्षा पास करने के बाद भारत के टॉप मैनेजमेंट संस्थान (Top Management College) में दाखिला मिल जाता है. IIM के अलावा और भी कई कॉलेज हैं जो एमबीए का कोर्स ऑफर करता है. यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो एमबीए करने का मन बना रहे हैं तो इस कोर्स में दाखिला लेने से पहले जान लें कि एमबीए करने के क्या-क्या फायदे हैं.
MBA Courses Benefits: शानदार सैलरी
किसी भी करियर को चुनते वक्त स्टूडेंट्स के दिमाग में जो पहली चीज आती है वो है सैलरी. एमबीए ऐसी डिग्री है जिसे पूरा करने के बाद आप लाखों-करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. खासकर IIM से निकलने के बाद स्टूडेंट्स को अच्छा पैकेज मिलता है. वर्ष 2023 में IIM Ahmedabad के PGP (MBA) कोर्सेज के लिए औसत पैकेज 34.36 रुपये लाख प्रति वर्ष था, जबकि उच्चतम पैकेज 1.15 करोड़ रुपये प्रति वर्ष था.
MBA Courses Benefits: कम्युनिकेशन और मैनेजमेंट स्किल
एमबीए एक ऐसा कोर्स है, जिसे करने के बाद छात्रों की कम्युनिकेशन और मैनेजमेंट स्किल विकसित होती है. इस कोर्स के दौरान छात्रों की पर्सनालिटी डेवलेपमेंट पर काफी ध्यान दिया जाता है.
MBA Courses Benefits: नौकरी के अवसर
एमबीए करने के बाद युवाओं के लिए नौकरी के ऑप्शन बढ़ जाते हैं. एमबीए प्रोफेशनल की डिमांड न सिर्फ भारत में है बल्कि विदेशों में भी इन्हें अच्छी पैकेज वाली नौकरी मिल जाती है. एमबीए प्रोफेशनल्स में बिजनेस, मैनेजमेंट और एनालिसिस के गुण देखे जाते हैं, जिस वजह से हर कंपनी उन्हें नौकरी पर रखना चाहती है.
MBA Courses Benefits: खुद का स्टार्टअप
एमबीए करने के बाद आप खुद का स्टार्टअप कर सकते हैं. स्टार्टअप करने के लिए जो मैनेजमेंट स्किल चाहिए वो एमबीए की डिग्री पूरी करने के बाद आ जाती है. बाजार में कई एमबीए प्रोफेशनल्स मिलेंगे जो डिग्री पूरी करने के बाद खुद का काम कर रहे हैं.
MBA Courses Benefits: प्रोफेशनल नेटवर्क बनाना
एमबीए कोर्स करने के बाद आपका प्रोफेशनल नेटवर्क काफी मजबूत हो जाता है, जिससे आप नेटवर्किंग करते हैं और अपने करियर को आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं. जॉब हो या बिजनेस मजबूत नेटवर्क से करियर को काफी ग्रोथ मिलता है.
यह भी पढ़ें- UPSC Topper Aditya Srivastava: लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव IPS से बने IAS, शेयर की अपनी स्ट्रैटजी
Source link