
यूपीएससी की तैयारी के लिए क्या बहुत जरूरी है Test Series और Mock Test? जानिए टॉपर्स की राय
UPSC Exam Preparation 2025: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में गिनी जाती है. यूपीएससी सीएसई परीक्षा में सफलता पाने का रेट बहुत कम होता है. सिर्फ किताबों के ज्ञान से इस परीक्षा में सफलता नहीं पाई जा सकती. इसके लिए अपनी तैयारी को परखना और उसमें सुधार करना भी जरूरी है. यही कारण है कि यूपीएससी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. टॉपर्स भी इसे अपना सक्सेस मंत्र बताते हैं.
UPSC Mock Test: मॉक टेस्ट क्यों जरूरी है?
मॉक टेस्ट सभी यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है. इससे छात्रों को इस बात का अंदाजा मिलता है कि उनकी तैयारी कैसी है. हर विषय के लिए अलग-अलग मॉक टेस्ट देना जरूरी है. सभी वर्ष के टॉपर्स बताते हैं कि उनकी तैयारी में मॉक टेस्ट ने अहम भूमिका निभाई है. कई टॉपर्स तो बताते हैं कि वे अंतिम दिनों में कोचिंग संस्थान में जाकर मॉक टेस्ट देते हैं ताकि परीक्षा माहौल का अनुभव हो सके.
UPSC Test Series: टेस्ट सीरीज क्यों जरूरी है?
टेस्ट सीरीज आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव देती है. यह न केवल आपके ज्ञान को परखती है, बल्कि समय प्रबंधन, प्रश्नों की प्राथमिकता तय करने और गलतियों को कम करने में मदद करती है. टॉपर बताते हैं कि जब आप नियमित रूप से मॉक टेस्ट देते हैं, तो आपको अपनी कमजोरियों का पता चलता है और आप उन्हें सुधार सकते हैं.
UPSC Mock Test VS Test Series: दोनों में से बेहतर कौन?
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज दोनों का अहम योगदान है, लेकिन इनके बीच का अंतर समझना जरूरी है ताकि सही रणनीति बनाई जा सके. शुरुआत में टेस्ट सीरीज से पढ़ाई को स्ट्रक्चर करना बेहतर है, क्योंकि यह विषयवार प्रैक्टिस के लिए बेस्ट है. वहीं अंतिम महीनों में मॉक टेस्ट ज्यादा उपयोगी होते हैं, इसका एक कारण ये है कि ये रियल एग्जाम प्रैक्टिस देते हैं और दबाव में काम करने की आदत डालते हैं.
UPSC Toppers: टॉपर्स की राय
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि मॉक टेस्ट बहुत जरूरी है चाहे हो वो कोई भी अभ्यर्थी हो यूपीएससी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट बहुत जरूरी है. वहीं यूपीएससी सीएसई 2024 दूसरी रैंक हासिल करने वाली हर्षिता गोयल ने भी मॉक टेस्ट और सीरीज पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें- Golden Job के लिए ठुकराया अफसर बनने का मौका, UPSC रैंक 2 फिर भी कर रही हैं ये काम
Source link