
भट्ठे पर काम करते थे पिता, बेटे ने संघर्षों के बीच पास की यूपीएससी, कहानी बनी मिसाल
IPS Hasan Safin Success Story: हिम्मत वो चाबी है, जिससे मुश्किल से मुश्किल हालात का ताला खुल जाता है, और मंजिल कदम चूमने लगती है. कुछ ऐसी ही कहानी है सफीन हसन की, जिन्होंने बहुत कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया. सफीन हसन ने कई मुश्किलों के बाद भी अपनी मंजिल हासिल कर ली. वे हजारों और लाखों ऐसे युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं.
Hasan Safin Success Story: पिता ईंट भट्टी में काम करते थे
सफीन हसन का जन्म 1995 में गुजरात (Gujarata News) के पालनपुर के एक मजदूर परिवार में हुआ था. उनके माता पिता हीरा उद्योग में काम करते थे. लेकिन किसी कारणवश 2000 में दोनों की नौकरी चली गई. इसके बाद पिता ने भट्टी में ईंट ढोने का काम शुरू कर दिया और सफीन हसन की मां दूसरे के घरों में बर्तन धोने का काम करने लगीं. साथ ही हसन के माता पिता शाम को साथ मिलकर अंडे का ठेला भी चलाते थे. इतना करने के बाद भी घर का खर्च मुश्किल से निकल पाता था.
Hasan Safin Success Story: मुश्किलों में बीता बचपन
सफीन हसन ने अपनी शुरुआती गांव के स्कूल से ही पूरी की. उनका बचपन मुश्किलों में बीता और उन्होंने हमेशा से आर्थिक तंगी देखी. लेकिन फिर भी उनके परिवार वालों ने उनकी पढ़ाई जारी रखी. तमाम मुश्किलों के बावजूद हसन की पढ़ाई का रास्ता निकलता गया, जिसका बहुत बड़ा श्रेय उनकी मेहनत को जाता है. वे हमेशा से ही पढ़ाई में अच्छे थे.
Hasan Safin Success Story: रिश्तेदारों ने की पढ़ाई में मदद
सफीन हसन जिस स्कूल में पढ़ाई करते थे, उस स्कूल ने उनकी 11वीं-12वीं की पढ़ाई का खर्च उठाया. वहीं हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद कुछ रिश्तेदारों ने मदद की तो हसन कॉलेज तक पहुंचें. उन्होंने इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ले लिया. फिर उन्होंने यूपीएससी में बैठने का सपना देखा. हालांकि, सफीन हसन के लिए ये इतना आसान नहीं था.
Hasan Safin Success Story: सबसे कम उम्र वाले आईपीएस
सफीन हसन ने वर्ष 2018 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 570 हासिल करके अपना सपना सच कर लिया था. उन्होंने महज 22 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की. सफीन हसन ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी बन गए. उन्होंने इस बात को सच कर दिखाया कि मजबूत इरादों से मुश्किल-से-मुश्किल राह आसान हो जाती है.
यह भी पढ़ें- पर्दे पर Sam Bahadur बनने वाले ये Hero पढ़ाई में भी हैं अव्वल, इस टफ ब्रांच से बीटेक
यह भी पढ़ें- Golden Job के लिए ठुकराया अफसर बनने का मौका, UPSC रैंक 2 फिर भी कर रही हैं ये काम
Source link