
बीएचयू का Special Course, नौकरी के साथ मिलेगा देश-विदेश घूमने का सुनहरा मौका
BHU Admission 2025 Travel and Tourism Course: अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें घूमना बेहद पसंद है और वे इसे पेशा बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आपके लिए ट्रैवल और टूरिज्म संबंधित कोर्स बेस्ट हैं. इस नौकरी में काम के साथ-साथ घूमना भी है. साथ ही सैलरी भी जबरदस्त है. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में टूरिज्म और ट्रैवेल के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ट्रैवल एंड टूरिज्म को लेकर एक खास कोर्स चलाता है. अगर आपकी रूचि इस कोर्स में है तो आइए जानते हैं इस कोर्स के बारे में डिटेल में.
BHU Admission 2025: 12वीं के बाद लें दाखिला
बीएचयू विश्वविद्यालय के कला संकाय के टूरिज्म डिपार्टमेंट में बीए इन टीटीएम कोर्स (ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट) चलाया जाता है. बीएचयू मुख्य कैंपस के अलावा राजीव गांधी साउथ कैंपस में भी इस कोर्स की पढ़ाई होती है. 12वीं की डिग्री है तो इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह कोर्स 3 साल का है, जिसमें छात्रों को टूर से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है और टूर मैनेजमेंट गुण सीखाए जाते हैं.
BHU Admission 2025: कैसे करें आवेदन?
बीएचयू के इस कोर्स के लिए एडमिशन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है. बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट Bhu.ac.in पर जाकर अंडर ग्रेजुएट टेस्ट (UGT) पर क्लिक कर इसका फॉर्म भर सकते हैं.
Travel and Tourism Course Career Options: ट्रैवल एंड टूरिज्म करियर ऑप्शन
- होटल
- रिजॉर्ट
- एयर लाइंस
- ट्रैवेल एजंसी
Travel and Tourism Course Fees: ट्रैवल एंड टूरिज्म फीस
बीएचयू में ट्रैवल एंड टूरिज्म को लेकर जो डिप्लोमा कोर्स चलाया जाता है, उसकी फीस करीब 10,000 है. वहीं बीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म की फीस यूनिवर्सिटी फीस है. वहीं MTTM यानी कि एमए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म की फीस 40000 रुपये है.
यह भी पढ़ें- BHU में टूटा रिकॉर्ड! General को 149 नंबर पर भी मिलेगा इस कोर्स में एडमिशन, Cut Off डाउन
Source link