
बिना कोडिंग AI सीखनी है? IIT Madras दे रहा है 6 फ्री कोर्स

IIT Madras Free AI Course: आज के समय में हर जगह AI का नाम सुनाई देता है. मोबाइल से लेकर ऑफिस तक AI का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. लेकिन बहुत से लोग सोचते हैं कि AI सीखना बहुत मुश्किल है और इसके लिए कोडिंग आनी जरूरी है. IIT Madras की सभी के लिए एआई पहल इसी सोच को बदलने के लिए शुरू की गई है. इस प्रोग्राम का मकसद है कि आम लोग भी आसान भाषा में AI को समझ सकें. खास बात यह है कि ये कोर्स अब पूरी तरह हिंदी में उपलब्ध हैं.
IIT Madras Free AI Course: 6 फ्री कोर्स हिंदी में
आईआईटी मद्रास के सभी के लिए एआई प्रोग्राम के तहत कुल 6 फ्री कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें AI for Educators, AI in Physics, AI in Chemistry, AI in Accounting, Cricket Analytics with AI और AI ML Using Python शामिल हैं.
IIT Madras ने शेयर की कोर्स डिटेल्स
‘सभी के लिए एआई’ — 6 निःशुल्क कोर्स, अब पूरी तरह हिंदी में।
एआई सीखें, वो भी बिना किसी कोडिंग या पूर्व एआई ज्ञान के। आईआईटी मद्रास के ‘सभी के लिए एआई’ के तहत 6 कोर्स – एआई फॉर एजुकेटर्स, एआई इन फिजिक्स, एआई इन केमिस्ट्री, एआई इन अकाउंटिंग, क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई और एआई/एमएल… pic.twitter.com/V1PEWhe6Op
— IIT Madras (@iitmadras) January 22, 2026
आईआईटी मद्रास के डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म SWAYAM Plus ने इस पहल को संभव बनाया है. अब देश के किसी भी कोने से लोग अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी में AI सीख सकते हैं. इससे उन लोगों को भी फायदा मिलेगा जो इंग्लिश की वजह से ऑनलाइन कोर्स करने से डरते हैं.
IIT Madras AI Course Registration Here
कोर्स में क्या मिलेगा?
ये सभी कोर्स आईआईटी मद्रास इकोसिस्टम के अनुभवी एक्सपर्ट्स द्वारा डिजाइन किए गए हैं. इनमें रियल डेटा, केस स्टडी और प्रैक्टिकल के जरिए पढ़ाया जाता है. इससे न सिर्फ AI की बुनियादी समझ बनती है, बल्कि यह भी पता चलता है कि असल जिंदगी में AI का इस्तेमाल कैसे होता है.
इन सभी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन अभी खुले हुए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए SWAYAM Plus की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. अगर किसी को कोर्स से जुड़ा सवाल पूछना हो या कॉलबैक चाहिए, तो pmu-sp@swayam2.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT Delhi का Gen Z पोस्ट ऑफिस, देखकर कहेंगे Wow
The post बिना कोडिंग AI सीखनी है? IIT Madras दे रहा है 6 फ्री कोर्स appeared first on Prabhat Khabar.



