
एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ सुंदरता काफी नहीं, आना चाहिए ये 5 काम
Air Hostess Skills And Qualities: आज के समय में एयर होस्टेस की नौकरी की काफी डिमांड में है, खासकर बड़े शहरों में जहां बिजनेस और टूरिज्म का स्कोप है. हालांकि, एयर होस्टेस बनने का सफर इतना आसान नहीं होता है. इस काम के लिए बहुत मेहनत और सूझबूझ की जरूरत है. साथ ही कैंडिडेट्स की अच्छी पर्सनालिटी भी जरूरी है और इन सब के ऊपर से कई जरूरी स्किल्स भी चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं एयर होस्टेस (Important Skills For Air Hostess) के लिए कुछ जरूरी स्किल्स.
पर्सनल ग्रूमिंग स्किल्स (Personal Grooming Skills)
एयर होस्टेस के लिए सबसे जरूरी स्किल्स (Cabin Crew Skills) में से एक है, पर्सनल ग्रूमिंग स्किल्स (Personal Grooming Skills). इसके तहत स्किन केयर, हेयर स्टाइल जैसी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखा जाता है. एयर होस्टेस का हेयरस्टाइल प्रोफेशनल होना चाहिए. साथ ही स्किन को मेंटन करना और उनकी केयर करना भी जरूरी है ताकि आप फ्रेश दिखें और ग्लो करें. वहीं नेल केयर और पर्सनल हाइजीन जैसे कि डिओडरेंट का इस्तेमाल आदि भी जरूरी है.
मेकअप स्किल्स (Makeup Skills)
एयरहोस्टेस को हर समय well-groomed दिखना होता है, इसलिए मेकअप एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अब यहां उन्हें ऐसा मेकअप करना सीखना होता है, जो प्रोफेशनल हो और लंबे समय तक टिकने वाला हो क्यों कि इंटरनेशनल और कई Connecting फ्लाइट लंबे समय की होती हैं. एयर होस्टेस को बेसिक मेकअप जैसे कि foundation, eyeliner, lipstick आदि का ज्ञान होना जरूरी है.
ड्रेसिंग सेंस (Uniform Wearing & Styling Skills)
हमारा कपड़ा हमारी पर्सनालिटी को और भी आकर्षक बनाता है. वहीं बात जब किसी तरह के यूनिफॉर्म पहनने की हो तो सही फिट और सफाई का ध्यान रखना जरूरी है. इसमें जूते और फूटवियर का सेंश भी शामिल है. जूते फॉर्मल होने चाहिए और पॉलिश किए हुए होने चाहिए. वहीं इस जॉब का बड़ा हिस्सा Styling भी है. सही एक्सेसरीज जैसे कि बालों में क्लिप, स्कार्फ, घड़ी, ईयर रिंग्स का होना जरूरी है और इन्हें airline के नियमों के अनुसार इस्तेमाल करना होता है.
बॉडी लैंग्वेज (Body Language & Posture)
किसी भी व्यक्ति का बॉडी लैंग्वेज उसकी पूरी कहानी बतला देता है. ऐसे में इस जॉब के लिए जहां आपको हजारों लोग देख रहे हैं, बॉडी लैंग्वेज का अच्छा होना जरूरी है. सीधे खड़ा रहना, आत्मविश्वास के साथ चलना और अपनी बात रखना, मुस्कुराकर बात करना, ये कुछ आम तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपना बॉडी लैंग्वेज इंप्रूव कर सकते हैं. वहीं आपका पोस्चर भी अच्छा होना चाहिए.
सेल्फ-कॉन्फिडेंस और पर्सनालिटी डेवेलपमेंट (Self Confidence And Personality Development)
अच्छा दिखने के लिए कपड़े, मेकअप और इन तमाम बातों से ज्यादा जरूरी है सेल्फ कॉन्फिडेंस और पर्सनालिटी. सेल्फ-कॉन्फिडेंस और पर्सनालिटी डेवेलपमेंट के लिए एयर होस्टेस के कोर्स में इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. अच्छा दिखने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है. चाहे थकान हो या तनाव, एयरहोस्टेस को हर समय पॉजिटिव और प्रोफेशनल दिखना होता है. एयर होस्टेस की आवाज स्पष्ट, मधुर और विनम्र (Polite) होनी चाहिए. साथ ही एयर होस्टेस की कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- High Salary और काम कुछ नहीं! दुनिया की 5 मौज वाली नौकरी
Source link