
पर्दे पर Sam Bahadur बनने वाले ये Hero पढ़ाई में भी हैं अव्वल, इस टफ ब्रांच से बीटेक
Vicky Kaushal Education: हाल ही में एनसीईआरटी के सिलेबस में बदलाव करने की घोषणा की गई है. NCERT की किताबों में युद्ध के असली हीरो (War Heroes) की कहानी बताई जाएगी. इनमें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा शामिल हैं. बात करें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बारे में तो वे ‘फील्ड मार्शल’ का पद पाने वाले भारत के पहले अधिकारी थे. उन्हें प्यार से ‘Sam Bahadur’ भी कहा जाता था. सैम बहादुर का नाम आपने सुना ही होगा. हाल ही बॉलीवुड ने इनकी जीवनी पर एक बायोपिक लाई थी, जिसमें विक्की कौशल ने सैम बहादुर की भूमिका निभाई थी. विक्की कौशल न सिर्फ एक्टिंग में माहिर हैं बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की है. आइए, जानते हैं रील लाइफ सैम बहादुर यानी कि विक्की कौशल कितने पढ़े-लिखे हैं?
Vicky Kaushal Birth: मुंबई के पंजाबी परिवार में हुआ जन्म
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का जन्म 26 मई 1988 को मुंबई में एक हिंदू-पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में जाने-माने डायरेक्टर हैं, शाम कौशल. विक्की कौशल शाम कौशल और वीना कौशल की पहली संतान हैं. विक्की कौशल दो भाई हैं, उनके छोटो भाई सनी कौशल भी पेशे से एक्टर हैं. वहीं विक्की कौशल ने साल 2021 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से शादी की थी.
Vicky Kaushal Education: इस टफ ब्रांच से की है पढ़ाई
विक्की कौशल की शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद बीटेक कोर्स में दाखिला लिया था. विक्की ने मुश्किल ब्रांच में से एक इलेक्ट्रॉनिक ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने कुछ साल रियल स्टेट में नौकरी भी की.
Vicky Kaushal Hobbies:पढ़ाई के साथ थियएटर्स में थी रुचि
विक्की कौशल पढ़ने में तो अच्छे थे ही लेकिन साथ ही उनकी दिलचस्पी थिएटर्स में भी थी. यही कारण था कि वे हमेशा से थिएटर्स और एक्टिंग से जुड़े रहे. बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वे अपनी पहली नौकरी कर रहे थे तब उन्होंने साथ में किशोर नमित कपूर का एक्टिंग स्कूल ज्वॉइन कर लिया था.
Vicky Kaushal Films: विक्की कौशल की पहली फिल्म
विक्की कौशल ने एक्टिंग की दुनिया में साल 2011 से अपने करियर की शुरुआत की, जब उनकी फिल्म ‘लाल पेंसिल’ आई थी. इसमें उनका एक छोटा सा रोल था. इसके अलावा उन्होंने अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. लीड एक्टर के रूप में उनकी पहली फिल्म मसान (Masaan 2015) मानी जाती है. इसके बाद उन्होंने ‘संजू’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘सरदार उधम’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘डंकी’, ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें- क्या है IIM का BPGP कोर्स? MBA से है कितना अलग, बॉलीवुड से जुड़े लोग भी ले रहे दाखिला
यह भी पढ़ें- KL Rahul और Ravindra Jadeja की पत्नियों में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? ऐसी है Athiya-Rivaba की एजुकेशन जर्नी
Source link