
स्पेस में करियर की उड़ान, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से पूरा करें आसमान छूने का सपना
Aerospace Engineering: एयरोस्पेस इंजीनियरिंग वह इंजीनियरिंग ब्रांच है जिसमें हवाई जहाज, रॉकेट, उपग्रह और अंतरिक्ष यान को डिजाइन, विकसित और परीक्षण करना सिखाया जाता है. यह इंजीनियरिंग ब्रांच आसमान और अंतरिक्ष से जुड़ने वाली तकनीकों के बारे में सिखाता है. इसमें यह सीखा जाता है कि हवाई जहाज और रॉकेट कैसे उड़ते हैं और उन्हें सुरक्षित व मजबूत कैसे बनाया जाए. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) का इस्तेमाल अंतरिक्ष मिशन, उपग्रह और हवाई यातायात के विकास में किया जाता है.
Aerospace Engineering Eligibility: कौन कर सकता है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग?
Aerospace Engineering करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry और Mathematics विषयों के साथ कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए. इस कोर्स में एडमिशन के लिए JEE Main या JEE Advanced जैसी परीक्षाएं पास करनी होती हैं. डिप्लोमा धारक lateral entry से दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 17 से 24 वर्ष होती है और छात्र का शारीरिक व मानसिक रूप से फिट होना जरुरी है.
Aerospace Engineering प्रवेश परीक्षाएं
Aerospace Engineering में दाखिला लेने के लिए कुछ प्रमुख Entrance Exams (प्रवेश परीक्षाएं) होती हैं. इन परीक्षाओं को पास करने के बाद आप अच्छे कॉलेजों या यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं.
- JEE Main
- JEE Advanced
- BITSAT
- VITEEE
- SRMJEEE
- MHT-CET
- KCET
- AP EAMCET
- TS EAMCET
Top college for Aerospace Engineering: ये हैं टॉप कॉलेज
SN. | कॉलेज का नाम | स्थान |
---|---|---|
1 | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) | मुंबई |
2 | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) | कानपुर |
3 | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT Kharagpur) | खड़गपुर |
4 | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) | चेन्नई |
5 | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (IIT Hyderabad) | हैदराबाद |
6 | भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST) | तिरुवनंतपुरम |
7 | पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) | चंडीगढ़ |
8 | मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) | चेन्नई |
9 | हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (HITS) | चेन्नई |
10 | एमिटी यूनिवर्सिटी | नोएडा |
Aerospace Engineering के बाद करियर ऑप्शन
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के बाद एयरलाइंस, स्पेस रिसर्च सेंटर और एविएशन सेंटर पर जॉब पाने के मौके होते है. मल्टी नेशनल कंपनियां हाई सैलरी पैकेज पर एयरोस्पेस इंजीनियर्स को हायर करती हैं. ऐसे में कुछ टॉप करियर ऑप्शन के बारे में नीचे देख सकते हैं:-
- Aircraft Manufacturing Companies (विमान निर्माण कंपनियां)
- Space Research Organizations (अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
- Defence Sector (रक्षा क्षेत्र)
- Airlines and Aviation Industry (एयरलाइंस और एविएशन उद्योग)
- Research and Development (R&D) (अनुसंधान और विकास)
- Government and Private Sector Jobs (सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियाँ)
- Aviation Safety and Regulation (एविएशन सेफ्टी और रेगुलेशन)
- Teaching and Academia (शिक्षण और अकादमिक क्षेत्र)
- Robotics and UAV (Drones) Industry (रोबोटिक्स और यूएवी/ड्रोन उद्योग)
- Software and Simulation (सॉफ्टवेयर और सिमुलेशन)
यह भी पढ़ें: झारखंड से निकली Google Girl, अवनी की कोडिंग वाली Skills ने किया कमाल
Source link