
स्टूडेंट्स की पहली पसंद, इन Top Engineering College में बिना JoSAA के मिलेगा एडमिशन

Top BTech College: बहुत से स्टूडेंट्स को ये लगता है कि जेईई परीक्षा में पास कर लिया तो IIT और NIT जैसे संस्थान में एडमिशन मिल जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. JoSAA यानी कि Joint Seat Allocation Authority काउंसलिंग के बाद ही इन संस्थानों में एडमिशन मिलता है. लेकिन कई ऐसे फेमस संस्थान हैं, जहां बिना जोसा काउंसलिंग के भी एडमिशन मिलता है.
Top BTech College: बिना जोसा के भी मिल सकता है एडमिशन
भारत के कई टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज (Top Engineering College) में JoSAA के जरिए एडमिशन मिलता है. लेकिन कई NITs, IIITs और GFTIs में एडमिशन के लिए JoSAA जरूरी नहीं है. इन संस्थान में JEE Main स्कोर के आधार पर अलग काउंसलिंग वेबसाइट के जरिए एडमिशन होता है.
कॉलेज/यूनिवर्सिटी की लिस्ट जहां बिना जोसा के एडमिशन मिलता है
इन कॉलेज और यूनिवर्सिटी में JEE Main Score के आधार पर एडमिशन मिलता है. इन कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए जोसा काउंसलिंग में शामिल होने की जरूरत नहीं है-
- IIIT Hyderabad
- IIIT Bangalore
- DA-IICT
- LNMIIT
- Thapar University (TIET)
- Nirma University
- Jaypee Institute (JIIT)
- Shiv Nadar University
- Amity University
अलग से करना होता है अप्लाई
इन कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए अलग से अप्लाई करना पड़ता है. हर कॉलेज जेईई परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद खुद की काउंसलिंग प्रक्रिया का डिटेल जारी करता है. तय डेडलाइन में अप्लाई करना होता है.
2026 में JoSAA से बाहर एडमिशन का सिस्टम
2026 में वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों के टेक्निकल बोर्ड्स ने ऑल इंडिया कोटा रिजर्व किया है, जो उन स्टूडेंट्स के लिए है जो JoSAA काउंसलिंग की कैटेगरी में नहीं आते हैं. लेकिन JEE Main के जरिए एडमिशन चाहते हैं. इसके अलावा कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने भी ट्रेंड बदला है और जेईई मेन और बोर्ड मार्क्स के आधार पर एडमिशन मिलता है.
यह भी पढ़ें- IIIT Ranchi में पढ़ने का सपना: जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल
The post स्टूडेंट्स की पहली पसंद, इन Top Engineering College में बिना JoSAA के मिलेगा एडमिशन appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



