
शिक्षकों के लिए फ्री AI ट्रेनिंग, IIT मद्रास का स्पेशल कोर्स
Free AI Course: आजकल इंटरनेट के बाद एक और बड़ी क्रांति आ रही है जिसका नाम है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI. भारत सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है कि देश के हर बच्चे को AI की पढ़ाई मिले. लेकिन इतने कम समय में और सीमित संसाधनों में यह काम करना थोड़ा मुश्किल है. इसी वजह से IIT मद्रास आगे आया है. IIT मद्रास अब स्कूल टीचर्स को फ्री में AI एजुकेशन (Free AI Course) देने वाला है. इसका मतलब है पहले टीचर खुद सीखेंगे फिर बच्चों को अच्छे से पढ़ाएंगे.
Free AI Course: IIT मद्रास में AI कोर्स
IIT मद्रास ने पहले से ही पांच बड़े AI से जुड़े कोर्स शुरू कर रखे हैं. इनमें हैं – AI इन फिजिक्स, AI इन केमिस्ट्री, AI इन अकाउंटिंग, क्रिकेट एनालिस्ट विद AI, और AI/ML यूजिंग पाइथन. इसके अलावा अब एक नया कोर्स लॉन्च हुआ है जिसका नाम है ‘AI for Educators’. ये खासतौर पर स्कूल टीचर्स और टीचर बनने वाले लोगों के लिए बनाया गया है. इसमें बताया जाएगा कि कैसे नए AI टूल्स से पढ़ाई को आसान बनाया जा सकता है, स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस को कैसे चेक किया जाए और क्लासरूम को मैनेज कैसे किया जाए.
कैसे करें ये कोर्स?
इस कोर्स की पढ़ाई 25 से 45 घंटे के बीच पूरी हो जाएगी, जो बहुत आसान है. पूरा कोर्स बिल्कुल फ्री है. बस अगर सर्टिफिकेट चाहिए तो थोड़ा सा फीस देना होगा और प्रॉक्टर्ड एग्जाम देना होगा. ये कोर्स SWAYAM Plus नाम के वेबसाइट पर ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है. अगर आप इस कोर्स में अप्लाई करना चाहते हैं तो 10 अक्टूबर 2025 से पहले swayam-plus.swayam2.ac.in/ai-for-all-courses पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे टीचर भी अप-टू-डेट रहेंगे और बच्चों को भी बढ़िया पढ़ा पाएंगे.
SWAYAM Plus क्या है?
SWAYAM Plus एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत IIT मद्रास चला रहा है. यहां देशभर के स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं. अभी तक करीब 430 से ज्यादा कोर्स इस प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं और करीब 3.7 लाख लोग इसमें रजिस्टर कर चुके हैं. ऐसे में हर कोई अपनी सुविधानुसार कहीं से भी पढ़ाई कर सकता है.
IIT मद्रास ने हाल ही में इनक्लूसिव एजुकेशन पर भी एक राउंडटेबल रखा. इसमें बात हुई कि कैसे ऑनलाइन एजुकेशन से दिव्यांग (PwDs) स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचाया जा सकता है. इस दौरान IIT मद्रास के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में विकलांग छात्रों के लिए बनाई गई स्मार्ट टेक्नोलॉजी दिखाई गई. इससे साफ हो गया कि अब तकनीक के जरिए हर बच्चे को पढ़ाई का मौका मिलेगा, चाहे वह किसी भी हालात में क्यों न हो.
यह भी पढ़ें: बैंक में मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, सैलरी 90000 से ज्यादा
Source link