
लो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट बिजनेस, धनबाद के इस युवक ने मिनरल वाटर बिजनेस से रची सफलता की नई कहानी
Last Updated:
धनबाद के युवा आयुष कुमार का यह सफर इस बात का प्रतीक है कि इच्छाशक्ति, मेहनत और सही दिशा मिले तो कम संसाधनों में भी बड़ा सपना पूरा किया जा सकता है. मिनरल वाटर जैसे लो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट बिजनेस में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए वे प्रेरणा स्रोत हैं
धनबाद. धनबाद के झरिया क्षेत्र के बनिया हीर निवासी आयुष कुमार आज युवा उद्यमियों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं. कभी मूर्तिकला के शौक़ीन आयुष ने परिस्थितियों के चलते अपने जीवन की दिशा बदली और आज ‘Aro Mineral Water’ के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराते हुए लाखों की आमदनी कर रहे हैं. पिछले दो साल से वे झरिया के लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में आम से लेकर खास लोगों तक मिनरल वाटर की घर-घर सप्लाई कर रहे हैं.
आयुष का सपना था कि वे एक मूर्तिकार बनें. बचपन में उन्होंने हजारों देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी तैयार की. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी न होने के कारण उन्हें कुछ अलग करने का निर्णय लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि लोगों की सेहत और साफ पानी की बढ़ती जरूरत को देखते हुए मिनरल वाटर के बिजनेस में उतरने का निर्णय लिया.
काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने अपने पिता से ₹3 लाख का लोन लिया और घर में ही आरओ मिनरल वाटर का प्लांट लगा दिया. शुरुआत के दो साल आयुष खुद अपने कंधे पर जार रखकर घर-घर सप्लाई देते रहे. उन्होंने यूकेजी से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई बनिोयहीर स्थित विवेकानंद विद्यालय से पूरी की है. पढ़ाई हालांकि 10वीं तक ही कर पाए, मगर मेहनत और लगन की बदौलत आज वे खुद अपनी कमाई से घर में खुशहाली ला रहे हैं.
कैसे होता है पानी शुद्ध
आयुष के मिनरल वाटर प्लांट में एक घंटे में 5000 लीटर पानी स्टॉक होता है. उसमें मौजूद अशुद्धियों को प्यूरीफायर के जरिए साफ किया जाता है. 1000 लीटर पानी में 20 ml रसायन डालकर उसे पूरी तरह साफ किया जाता है. फिर मशीन से फिल्टरिंग कर 15 लीटर के जार में पैक किया जाता है. उनका कहना है कि आज के समय में नल या सप्लाई के पानी पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में साफ एवं शुद्ध पानी ही लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी है.
सस्ती कीमत और खुद डिलीवरी
आयुष खुद ऑटो चलाकर 20 किलोमीटर के दायरे में घर-घर मिनरल वाटर पहुंचाते हैं. 1 जार (15 लीटर) की कीमत 25 से 30 रुपये. ज्यादा मात्रा में खरीदने पर कीमत 23 रुपये प्रति जार तक. इस किफायत और भरोसेमंद सेवा ने उन्हें स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया है.
युवाओं के लिए संदेश
आयुष कहते हैं बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट का सही सर्वे करें. लोगों की जरूरत समझें और मेहनत से जुट जाएं. संघर्ष के बिना कोई भी व्यापार सफल नहीं होता.
About the Author

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
Source link



