
लड़के में ऐसा क्या देखा Vikas Divyakirti ने, कहा-बेकार IAS के चक्कर में पड़े हो
UPSC Interview: संघ लोक सेवा आयोग की CSE परीक्षा काफी टफ होती है. साथ ही इसका इंटरव्यू भी काफी टफ होता है. ऐसे में UPSC के इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू प्रैक्टिस कराया जाता है. यूपीएससी मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स मॉक इंटरव्यू देते हैं. वहीं अब एक यूपीएससी ऑफिसर का मॉक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं शिवम अग्रवाल की.
UPSC CSE 2023 में पाई सफलता
शिवम अग्रवाल उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने UPSC CSE 2023 में AIR 541 के साथ सफलता हासिल की थी. वे कविता भी लिखते हैं. अपने इसी शौक से उन्होंने इंटरव्यू में आईएएस विकास दिव्यकीर्ति (IAS Vikas Divyakirti) का दिल जीत लिया. विकास दिव्यकीर्ति ने तो शिवम अग्रवाल के UPSC करने को लेकर सवाल भी पूछ डाला.
इंटरव्यू में सुनाई अपनी लिखी कविता
दरअसल, मॉक इंटरव्यू (UPSC Mock Interview) में शिवम अग्रवाल से कहा गया कि वो अपनी लिखी कविता सुनाएं. जब उन्होंने कविता सुनाई तो विकास दिव्यकीर्ति ने उनकी काफी तारीफ की और कहा कि जब इंटरव्यू के लिए जाना तो पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी लिखी कविता सुनाना.
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा छोड़ो IAS बनने का चक्कर
इसके बाद विकास दिव्यकीर्ति ने इस युवक से कहा कि ये अच्छी बात है कि तुम कविता लिखते हो और इतना अच्छा लिखते हो. लेकिन कहां तुम IAS के चक्कर में पड़े हो. हालांकि, फिर उन्होंने दूसरे ही सेकेंड कहा कि नहीं, नहीं ठीक है IAS ज्यादा अच्छा है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
शिवम कुमार का एक फेवरेट कोट है, “सपनों के पीछे इतना भागो कि एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए एक सपना बन जाए”. उन्होंने इसे अपने फेसबुक पर भी लिख रखा है. शिवम अग्रवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स में बीएसससी किया है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी ट्रेनिंग और एग्जाम स्ट्रैटजी से जुड़ी जानकारी अन्य अभ्यर्थियों के लिए शेयर करते हैं.
UPSC Interview FAQs: यूपीएससी इंटरव्यू से जुड़ा सवाल-जवाब
UPSC CSE 2024 रैंक 1 आईएएस टॉपर कौन हैं?
शक्ति दुबे
यूपीएससी में टोटल कितने पेपर होते हैं?
UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में 2 पेपर होते हैं और मेन्स परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं.
UPSC में वायरल गर्ल कौन हैं?
यूपीएससी CSE 2024 में AIR रैंक 533 हासिल करने वाली पूर्वा चौधरी वायरल हुई थीं. दरअसल, रिजर्वेशन (नॉन-क्रीमी लेयर) कोटा को लेकर वे विवाद में आ गई थीं.
सबसे कठिन इंटरव्यू कौन सा है?
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू और भारतीय सेना के सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू को भारत में सबसे कठिन माना जाता है.
UPSC इंटरव्यू में कितने अंक चाहिए?
यूपीएससी इंटरव्यू के लिए कोई निश्चित पासिंग अंक (Passing Marks) नहीं हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए आमतौर पर 275 में से लगभग 140-150 अंक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें- IIT का ठप्पा नहीं, सफलता के लिए चाहिए हुनर, कौन हैं अमृतांजलि, Microsoft में पाई Job
Source link