
ये हैं AI Engineers के लिए सबसे ज्यादा सैलरी वाले Jobs, लाख नहीं करोड़ों में मिलती है सैलरी
AI Engineer Career Options: एआई का डिमांड बढ़ रहा है और इसी के साथ एआई इंजीनियर्स की मांग भी बढ़ रही है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो एआई इंजीनियर बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के कारण देश-विदेश में एआई इंजीनियर्स के लिए कई सारे नए अवसर पैदा किए हैं. ऐसे में आइए जानते एआई इंजीनियर्स के लिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी देखते हैं-
AI Engineer Career Options: मशीन लर्निंग इंजीनियर
मशीन लर्निंग इंजीनियर बनना एआई इंजीनियर के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है. इसमें डेटा एनालिसिस, एल्गोरिदम डेवलपमेंट और ऑटोमेटेड सिस्टम पर काम किया जाता है. तकनीकी दक्षता और प्रोग्रामिंग स्किल्स वाले उम्मीदवारों के लिए इसमें जॉब की अपार संभावनाएं हैं. साथ ही इस क्षेत्र में आकर्षक सैलरी है. एक अनुमानित आंकड़ें के अनुसार, सबसे ज्यादा औसतन वार्षिक वतन 1.41 करोड़ रुपये है.
AI Engineer Career Options: कंप्यूटर इंजीनियर
कंप्यूटर इंजीनियरिंग उनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है, जो एल्गोरिदम (Algorithm) और सिस्टम विकसित करने में रूचि रखते हैं. इसी के साथ इस काम में कंप्यूटर को वीडियो और इमेज के साथ विजुअल डेटा के बारे में सक्षम बनाने का काम रहता है. कंप्यूटर इंजीनियर की सैलरी करीब 1-2 करोड़ रुपये सालाना होती है.
AI Engineer Career Options: रोबोटिक्स इंजीनियर
ये इंजीनियर विभिन्न इंडस्ट्री के लिए रोबॉटिक एप्लीकेशन बनाते हैं. ये रोबोटिक सिस्टम का डिजाइन, ऑपेशन और विकास करते हैं. रोबोटिक्स इंजीनियर की सालाना कमाई करीब 1 करोड़ होती है.
AI Engineer Career Options: डीप लर्निंग इंजीनियर
ये इंजीनियर एडवांस मशीन लर्निंग टेक्निक को बनाने का काम करते हैं. इसके लिए अच्छी कोडिंग की जानकारी चाहिए. साथ ही अनुभव भी. डीप लर्निंग इंजीनियर की सैलरी करीब 80-90 लाख रुपये सालाना होती है.
AI Engineer Career Options: क्लाउड एआई इंजीनियर
एक क्लाउड इंजीनियर क्लाउट कंप्यूटिंग और AI स्किल्स का मास्टर होता है. ये AWS, गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म जैसे प्लेटफॉर्म पर एआई सॉल्यूशन को डिजाइन, विकसित करता है. इसकी सैलरी करीब 1 लाख करोड़ रुपये होती है.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद टॉप 20 Courses जो बनाते हैं Future Bright, मिलती है इतनी Salary
Source link