
मुफ्त एआई कोर्स! एक बार कर लिया तो बदल जाएगी दुनिया
Free AI Courses After 12th: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन दिनों डिमांड में है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. अब आप एआई की मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकते हैं. शिक्षा मंत्रालय के स्वयम पोर्टल पर AI से जुड़े कई कोर्स मुफ्त में उपलब्ध हैं. इन्हें कोई भी छात्र या प्रोफेशनल घर बैठे कर सीख सकते हैं.
Free AI Courses After 12th: 5 मुफ्त कोर्स
शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के भविष्य में एआई फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से ये कदम उठाया है. शिक्षा मंत्रालय ने swayam.gov.in पोर्टल पर एआई के 5 कोर्स मुफ्त कर दिया है. इन एआई कोर्स में स्टूडेंट्स या कामकाजी युवा भी दाखिला ले सकते हैं. खास बात ये है कि इन कोर्सेज को IIT के प्रोफेसर्स ने डिजाइन किया है.
Free AI Courses List: देखें 5 कोर्स की लिस्ट
- AI/ML Using Python
- क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई
- एआई इन फिजिक्स
- एआई इन केमिस्ट्री
- एआई इन अकाउंटिंग
कोर्स की खास बातें
- सभी कोर्स पूरी तरह मुफ्त
- ऑनलाइन लेक्चर, क्विज और असाइनमेंट
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट और नामी प्रोफेसर से ट्रेनिंग
- कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा (कुछ के लिए मामूली फीस)
AI Courses Eligibility: योग्यता
- 12वीं पास छात्र
- कॉलेज स्टूडेंट
- प्रोफेशनल जो स्किल अपग्रेड करना चाहते हैं
सीखने वाले टॉपिक्स
- मशीन लर्निंग
- डीप लर्निंग
- नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग
- AI के रियल-लाइफ एप्लीकेशन
Free AI Courses How To Apply: ऐसे करें आवेदन
इन सभी कोर्सेस को करने के लिए बस SWAYAM पोर्टल पर लॉगिन करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत आसान है. किसी प्रकार की फीस नहीं है. वहीं कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्यों है जरूरी?
आज की डिजिटल दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के लिए नहीं, बल्कि हर बच्चे और युवा के लिए जरूरी स्किल बन चुका है. AI की समझ होने से वे भविष्य के बदलावों के साथ आसानी से कदम मिला सकते हैं. AI बच्चों में क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग और क्रिएटिविटी को बढ़ाता है. यह उन्हें डेटा को समझने, पैटर्न पहचानने और नई इनोवेटिव आइडिया लाने में मदद करता है. युवाओं के लिए AI करियर के नए दरवाजे खोलता है, चाहे वह हेल्थकेयर, एजुकेशन, फाइनेंस या एंटरटेनमेंट सेक्टर हो. शुरुआती उम्र में AI सीखना उन्हें ग्लोबल जॉब मार्केट में प्रतिस्पर्धी बनाता है.
यह भी पढ़ें- ज्योतिष बनने का है शौक, BHU से करें ये कोर्स, हर महीने होगी शानदार कमाई
यह भी पढ़ें- Best AI Course: AI बन रहा नया IT बूम, लाखों की सैलरी के साथ शुरू करें करियर
Source link