
मुझे प्यार है अपने काम से… कुत्तों का खाना चखना और करोड़ों में कमाई, Lucy के पास ये डिग्री
Lucy Postins Success Story: दुनिया में ज्यादातर लोग ऐसे काम करना पसंद करते हैं जिनमें आराम और प्रतिष्ठा हो. लेकिन कुछ लोग अलग रास्ता चुनकर न केवल नाम बनाते हैं बल्कि अच्छी कमाई भी करते हैं. ऐसा ही एक नाम है लूसी पोस्टिंस (Lucy Postins) का. लूसी पेशे से पेट फूड टेस्टर हैं यानी वे खुद पालतू जानवरों के खाने को चखकर देखती हैं कि उसका स्वाद और गुणवत्ता सही है या नहीं.
Lucy Postins Profession: कुत्तों का खाना चखना
कुत्तों का खाना चखने का काम सुनकर ज्यादातर लोग अजीब महसूस करते हैं. लेकिन लूसी इस काम को बहुत गंभीरता और लगन से करती हैं. वे हर एक सामग्री का स्वाद लेती हैं और फिर तैयार प्रोडक्ट को भी चखकर सुनिश्चित करती हैं कि उसका स्वाद संतुलित हो. लूसी का मानना है कि अगर भोजन का स्वाद इंसानों के लिए ठीक है, तो वह जानवरों के लिए भी सही होगा.
Lucy Postins Success Story: लूसी रखती हैं ये डिग्री
LinkedIn प्रोफाइल पर दिए अपडेट के अनुसार, लूसी पोस्टिंस के पास बीए ऑनर्स की डिग्री है. उन्होंने Warwickshire College of Agriculture से इक्वॉइन बिजनेस स्टडी न्यूट्रेशियन सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. यूके में पढ़ाई करने के बाद लूसी अमेरिका के सैन डिएगो में रहने लगीं.
एक इंटरव्यू में लूसी बताती हैं कि उन्होंने हमेशा यह सोचा कि पालतू जानवर भी हमारे परिवार का हिस्सा होते हैं और उन्हें भी अच्छी क्वालिटी का खाना मिलना चाहिए. इसी सोच के साथ उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की और पालतू जानवरों के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट फूड बनाने पर काम किया.
पेट फूड की खासियत
लूसी जो फूड तैयार करती हैं उसमें सिर्फ हेल्दी और नेचुरल चीजें शामिल होती हैं. इसमें खुले में पाले गए चिकन, रैंच में पाले गए बीफ, शकरकंद, अंडे, केले और सिंहपर्णी के पत्ते तक शामिल हैं. इन सभी को बहुत सावधानी से मिलाया जाता है ताकि जानवरों के स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़े.
लूसी अब एक सफल सीईओ हैं और उनके पास खुद भी कई पालतू जानवर हैं. वे बताती हैं कि पहले लोग सोचते थे कि पालतू जानवरों के लिए कोई भी खाना ठीक है. लेकिन अब लोग समझ रहे हैं कि क्वालिटी फूड उनके पालतू की जिंदगी बदल सकता है. यही वजह है कि लूसी का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है और उन्हें दुनिया भर से पहचान मिल रही है.
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस छोड़ रहे छात्र! बीटेक के इस ब्रांच की बढ़ी डिमांड
नोट: ये आर्टिकल सिर्फ एक यूनिक प्रोफेशन और कोर्स के बारे में बताने के लिए है. लूसी पोस्टिंस के काम की सराहना हर तरफ होती है और वो समाज के लिए एक अलग पहचान बना रही हैं.
Source link