
मसूरी में हुई पहली मुलाकात, सिर्फ 2000 रुपये में शादी करके चर्चा में आया ये कपल
UPSC Couple: अधिकांश आईएएस या आईपीएस अपने या पूर्व के बैच के अधिकारियों से शादी करते हैं. यूपीएससी क्रैक किए ऐसे कई कपल हैं, जो एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका की. इन दोनों कपल ने जब 2023 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था तो खूब वायरल (IAS IPS Couple) हुए थे. आइए, जानते हैं इनकी कहानी-
UPSC Couple: कौन हैं आईएएस युवराज मरमट?
आईएएस अफसर युवराज मरमट मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर सिटी के रहने वाले हैं (Yuvraj Marmat IAS). वे काफी पढ़े-लिखे आईएएस हैं. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने से पहले बीटेक की डिग्री हासिल की थी. युवराज मरमट ने BHU (Banaras Hindu University) से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा की तैयारी शुरू की. आईएएस बनने से पहले युवराज मरमट का चयन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (UPSC IES) के लिए हुआ था. यूपीएससी सीएसई 2021 में युवराज ने 458वीं रैंक हासिल की थी.
UPSC Couple: कौन हैं आईपीएस पी मोनिका?
पी मोनिका (IPS P Monika) तेलंगाना की रहने वाली हैं. मोनिका ने वर्ष 2021 में UPSC CSE की परीक्षा क्रैक की थी. इस परीक्षा में पी मोनिका ने 637वीं रैंक हासिल की थी. पी मोनिका यूपीएससी में आने से पहले मेडिकल फील्ड में थी. उन्होंने फार्माकोलॉजी से जुड़े कोर्स की पढ़ाई की है. इसी के साथ उनकी रूचि स्पोर्ट्स और म्यूजिक में भी है.
UPSC Couple: कहां हुई मुलाकात?
युवराज और मोनिका की पहली मुलाकात मसूरी में हुई थी. यूपीएससी की ट्रेनिंग के लिए जब दोनों LBSNAA में थे, तब उनकी मुलाकात हुई. धीरे- धीरे ये मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. वहीं 2023 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
UPSC Couple: शादी की खूब हुई चर्चा
इस आईएएस और आईपीएस की शादी सादगी के कारण चर्चा में आई. अफसर होने के बावजूद कपल ने मात्र 2000 रुपये के खर्च में शादी Film से मिली प्रेरणा, BDS की डिग्री छोड़कर बन गए आईपीएसइस आईएएस और आईपीएस की शादी सादगी के कारण चर्चा में आई. अफसर होने के बावजूद कपल ने मात्र 2000 रुपये के खर्च में शादी रचाई. दोनों ने बहुत ही सादगी से केवल फूल-मालाओं और मिठाई के डिब्बे के साथ कोर्ट मैरिज किया.
यह भी पढ़ें- Film से मिली प्रेरणा, BDS की डिग्री छोड़कर बन गए आईपीएस
यह भी पढ़ें- Success Story: पिता चलाते हैं किराना दुकान, बेटी बनेगी अफसर, UPSC में हासिल की 106वीं रैंक
Source link