
पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का तड़का, 5 AI Tools बन रहा डिजिटल गुरु

AI Tools for Students: पहले पढ़ाई मतलब किताब, कॉपी और डांटने वाले टीचर और आज का जमाना है जहां स्टूडेंट्स कहते हैं AI है ना. पढ़ाई अब ना boring रही है, ना heavy. टेक्नोलॉजी ने ऐसा तड़का लगाया है कि स्टडी भी अब swag वाली हो गई है. यहां हम बात कर रहे हैं उन 5 AI Tools की, जो चुपचाप स्टूडेंट्स के डिजिटल गुरु बन चुके हैं.
AI Tools ChatGPT से पढ़ाई
स्टूडेंट्स के लिए ChatGPT किसी जादुई टूल से कम नहीं है. किसी टॉपिक की आसान एक्सप्लानेशन चाहिए, नोट्स बनवाने हैं या एग्जाम से पहले रिवीजन करना है, सब कुछ एक जगह मिल जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये आपकी लैंग्वेज और लेवल के हिसाब से समझाता है.
Grammarly से असाइनमेंट
Assignments लिखते समय grammar और spelling की टेंशन रहती है. Grammarly जैसे AI Tools स्टूडेंट्स के लिखने के तरीके को smart बना रहे हैं. ये सिर्फ गलतियां नहीं बताता, बल्कि sentence को better कैसे बनाया जाए, ये भी सिखाता है.
Notion AI से नोट्स
जो स्टूडेंट्स हमेशा कहते हैं कि time manage नहीं हो पाता, उनके लिए Notion AI किसी वरदान से कम नहीं है. ये lecture notes को short में summarize कर देता है, study planner बना देता है और टास्क को ऑर्गेनाइज कर देता है. पूरा सेमेस्टर एक ही जगह मैनेज हो जाता है, वो भी बिना स्ट्रेस के.
Canva AI से प्रोजेक्ट बनाएं
अब प्रोजेक्ट्स सिर्फ कंटेंट पर नहीं बल्कि उसकी प्रेजेंटेशन पर भी जज किए जाते हैं. Canva AI स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल लेवल की प्रेजेंटेशन, पोस्टर और इन्फोग्राफिक्स बनाने में मदद करता है. बिना डिजाइन सीखे भी काम प्रीमियम और आकर्षक दिखने लगता है. यही कारण है कि यह टूल छात्रों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
Perplexity AI से रिसर्च करें
अब रिसर्च के नाम पर Google पर घंटों भटकने की जरूरत नहीं रही है. Perplexity AI सीधे सवाल का जवाब देता है और साथ में उसके सोर्स भी बताता है. इससे छात्रों का समय बचता है और जानकारी भी ज्यादा सटीक मिलती है. खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए यह टूल काफी मददगार साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: स्टार्टअप करना है तो 2026 बन सकता है गेमचेंजर! Budget से हैं बड़ी उम्मीदें
The post पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का तड़का, 5 AI Tools बन रहा डिजिटल गुरु appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



