
नवादा में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, विकास मित्र के पदों पर होगी सीधी बहाली, 13 दिसंबर से पहले करें आवेदन
Last Updated:
नवादा जिले में विकास मित्र के रिक्त पदों पर बहाली के लिए प्रशासन की ओर से आम सूचना जारी की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा इसे लेकर सूचना जारी की गई है.
यहां मिलने वाली है सीधी नौकरीनवादा. अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए नवादा जिले में रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है. जिले में तीन पदों पर नियुक्ति को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सूचना जारी की गई है. अगर आप भी अनुसूचित जाति से आते हैं और आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है. दरअसल, नवादा जिले में विकास मित्र के रिक्त पदों पर बहाली के लिए प्रशासन की ओर से आम सूचना जारी की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा इसे लेकर सूचना जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि जिले के वारिसलीगंज, नवादा सदर और कौआकोल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एक-एक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है.
जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मखनपुर पंचायत, नवादा सदर के वार्ड संख्या 07, 08, 09 और 10 कौआकोल प्रखंड के दरवां पंचायत में विकास मित्र के रिक्त पद को लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि इन पदों पर जाति बहुलता के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें केवल मुसहर और डोम समुदाय के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि आवेदन प्रक्रिया कार्यालय अवधि के दौरान पूरी की जानी है और अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है.
इन पदों पर इन जाति के लोग कर सकते हैं आवेदन
जारी सूचना में बताया गया है कि वारसलीगंज प्रखंड में स्वीकृत 31 पदों में से 30 कार्यरत हैं जबकि 01 पद रिक्त है. यह रिक्ति मखनपुर पंचायत के लिए है और जाति बहुलता श्रेणी मुसहर निर्धारित है. नवादा सदर में भी 31 स्वीकृत पदों में से 30 कार्यरत और 01 पद रिक्त है, जिसमें वार्ड संख्या 07, 08, 09 और 10 शामिल हैं, यह रिक्ति डोम जाति बहुलता के लिए आरक्षित है. कौआकोल प्रखंड में कुल 15 स्वीकृत पदों में से 14 कार्यरत हैं और 01 पद रिक्त है जो दरवां पंचायत के लिए निर्धारित है और इसका जाति बहुलता वर्ग मुसहर रखा गया है. सभी रिक्तियों के लिए आरक्षण कोटि सामान्य है. अभ्यर्थियों को आवेदन उसी प्रखंड और पंचायत के लिए करना होगा जिसकी रिक्ति उनके संबंधित जाति बहुलता वर्ग में आती है.
ऑफलाइन जमा करना होगा आवेदन
जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तारीख तक आवेदन जमा करें और आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराएं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है और इसे अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के कार्यालय में जमा करना होगा. उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वे संबंधित जाति बहुलता वर्ग से आते हो और उनके सभी प्रमाण पत्र वैध हो. कार्यालय अवधि में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और 13 दिसंबर 2025 के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
About the Author

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
Source link



