
दरभंगा में 18 अगस्त 2025 को जॉब कैम्प का आयोजन.
Last Updated:
Job Camp In Darbhanga: दरभंगा में 18 अगस्त 2025 को जॉब कैम्प आयोजित होगा, जिसमें टीचर के 30 पदों पर नियुक्ति होगी. स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वेतन ₹14,500 मासिक होगा. कैम्प में भाग लेना निःशुल्क है.
दरभंगाः दरभंगा में 18 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपने ही जिले में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा. यह कैम्प श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा आयोजित किया जा रहा है. खास बात यह है कि नौकरी का लोकेशन दरभंगा और मधुबनी जिलों में ही रहेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर नौकरी चाहने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी.
कैम्प का आयोजन और समय
जॉब कैम्प 18 अगस्त 2025 (सोमवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा. इसका स्थान संयुक्त श्रम भवन, रामनगर (आईटीआई के निकट), लहेरियासराय, दरभंगा निर्धारित किया गया है.
रिक्त पद और योग्यता
इस जॉब कैम्प में टीचर के 30 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा. इन पदों के लिए स्नातक (B.A, B.Sc, B.Com) उत्तीर्ण महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय की गई है.
वेतन और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को ₹14,500 (CTC) मासिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही आवास भत्ता, पेट्रोल भत्ता और बोनस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी.
कैम्प में भाग लेने के लिए जरूरी बातें
जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal पर जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं. अभ्यर्थियों को कैम्प में आते समय बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्रों की छाया प्रति साथ लानी होगी.
निशुल्क अवसर
जॉब कैम्प में भाग लेना पूरी तरह निःशुल्क है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि यह कैम्प खासकर उन अभ्यर्थियों के लिए लाभकारी है, जो अपने गृह जिले में रहकर नौकरी करना चाहते हैं. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से इसमें शामिल होकर रोजगार पाने का मौका न गंवाने की अपील की है.
Amit ranjan
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Source link