
क्या होते हैं क्लाउड आर्किटेक्ट? कमाई में क्यों हैं बेस्ट
IT Job Cloud Architect: आज के डिजिटल युग में हर कंपनी अपने डेटा और सर्वर को क्लाउड पर शिफ्ट कर रही है. इसी वजह से क्लाउड आर्किटेक्ट (Cloud Architect) की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ये वो टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट होते हैं जो कंपनियों के लिए क्लाउड सिस्टम डिजाइन, मैनेज और सिक्योर करते हैं. आसान शब्दों में कहें तो ये तय करते हैं कि कंपनी का डेटा क्लाउड पर कैसे काम करेगा और उसे सुरक्षित कैसे रखा जाएगा.
IT Job Cloud Architect: क्या होता है काम?
क्लाउड आर्किटेक्ट का काम सिर्फ डेटा को क्लाउड पर रखना नहीं होता, बल्कि पूरी क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को डिजाइन करना होता है. वो कंपनी के लिए सही क्लाउड प्लेटफॉर्म (जैसे AWS, Azure, Google Cloud) चुनने का काम करते हैं. सर्वर, नेटवर्क और सिक्योरिटी सेटअप करना, क्लाउड पर चलने वाले एप्लिकेशन को ऑप्टिमाइज करना औक क्लाउड सिस्टम में खर्च कम करना और परफॉर्मेंस बढ़ाना भी इन्हीं का काम होता है. इसके अलावा क्लाउड आर्किटेक्ट टेक्नोलॉजी टीम का सबसे अहम हिस्सा होता है क्योंकि वही कंपनी की डिजिटल रीढ़ को संभालता है.
Cloud Architect बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
अगर आप क्लाउड आर्किटेक्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर साइंस, आईटी या इंजीनियरिंग जैसे विषय में ग्रेजुएशन करनी होगी. इसके बाद AWS Certified Solutions Architect, Microsoft Azure Architect या Google Cloud Professional Architect जैसे सर्टिफिकेशन कोर्स करके आप इस फील्ड में एक्सपर्ट बन सकते हैं.
साथ ही आपको नेटवर्किंग, सिक्योरिटी, डेटाबेस और लिनक्स सिस्टम की समझ होनी चाहिए. Python या Java जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं की जानकारी भी बहुत मदद करती है. इसके लिए कई इंस्टीट्यूट शॉर्ट टर्म कोर्स भी ऑफर करते हैं.
लाखों में सैलरी
एक क्लाउड आर्किटेक्ट की शुरुआती सैलरी भारत में लगभग 10 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है. हालांकि, अनुभव बढ़ने के साथ यह 40 लाख या उससे ज्यादा तक पहुंच सकती है. MNC कंपनियों में तो डॉलर में पेमेंट भी आम बात है. अगर आप टेक्नोलॉजी, लॉजिक और इनोवेशन के दीवाने हैं तो ये करियर आपके लिए गोल्डन चांस है.
यह भी पढ़ें: डेटा इंजीनियर बनकर कमाएं लाखों, करें 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स
क्लाउड आर्किटेक्ट बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?
क्लाउड आर्किटेक्ट बनने के लिए कंप्यूटर साइंस या आईटी में डिग्री, नेटवर्किंग और सिक्योरिटी की समझ, साथ ही AWS, Azure या Google Cloud जैसे प्लेटफॉर्म्स की ट्रेनिंग जरूरी होती है. सर्टिफिकेशन और प्रैक्टिकल नॉलेज से करियर और भी मजबूत बनता है.
क्या क्लाउड आर्किटेक्ट कोडिंग करता है?
हां, क्लाउड आर्किटेक्ट को कुछ हद तक कोडिंग करनी पड़ती है. इन्हें Python, Java, या Shell Scripting जैसी भाषाओं की जानकारी होती है ताकि वे क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर डिजाइन और ऑटोमेट कर सकें. हालांकि इनका मुख्य काम डिजाइन और आर्किटेक्चर बनाना होता है.
टीसीएस में क्लाउड आर्किटेक्ट की सैलरी कितनी है?
TCS में एक क्लाउड आर्किटेक्ट की औसत सैलरी 15 से 30 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक होती है. अनुभव और प्रोजेक्ट की जटिलता के हिसाब से यह सैलरी 40 लाख रुपये या उससे ज्यादा भी पहुंच सकती है. सर्टिफिकेशन और स्किल्स इसमें अहम भूमिका निभाते हैं.
क्या एआई क्लाउड आर्किटेक्ट की जगह लेगा?
पूरी तरह नहीं. एआई क्लाउड आर्किटेक्ट के कुछ काम ऑटोमेट कर सकता है, लेकिन डिजाइन, रणनीति और सुरक्षा संबंधी फैसले इंसान ही ले सकता है. भविष्य में एआई इनके सहयोगी की तरह काम करेगा, प्रतिस्थापन नहीं बनेगा. दोनों साथ मिलकर काम करेंगे.
Source link




