
कोविड के बाद चमकी ये BTech ब्रांच, बायोटेक इंजीनियरिंग बन रही है टॉप चॉइस

Best BTech Branch: बायोटेक इंजीनियरिंग ऐसी ब्रांच है जिसमें बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी दोनों का इस्तेमाल होता है. इसमें इंसान, पौधे, जानवर और माइक्रोऑर्गेनिज्म से जुड़ी चीजों पर काम किया जाता है. दवाइयां बनाना, वैक्सीन तैयार करना, नई फसलें विकसित करना और बीमारियों का इलाज ढूंढना बायोटेक का हिस्सा है. पहले इस ब्रांच को थोड़ा साइडलाइन माना जाता था, लेकिन अब यही ब्रांच (Best BTech Branch) तेजी से आगे बढ़ रही है.
पिछले कुछ सालों में बायोटेक इंजीनियर की मांग तेजी से बढ़ी है. खासतौर पर कोविड के बाद इस फील्ड की अहमियत सबको समझ में आई. आइए इस इंजीनियरिंग ब्रांच (Best BTech Branch) के बाद करियर स्कोप के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Best BTech Branch: बायोटेक इंजीनियरिंग में प्लेसमेंट
एलपीयू जैसी टॉप यूनिवर्सिटी BTech Biotech के ग्रेजुएट्स की प्लेसमेंट रेट लगभग 85-90% के आसपास देखी जाती है और औसत पैकेज 5-9 लाख के बीच होता है. टॉप पैकेज हाल के रिकॉर्ड में करीब 31 लाख भी रहा है, जो बहुत अच्छा माना जाता है.
Biotech में आमतौर पर फार्मा, बायोटेक और रिसर्च सेक्टर की कंपनियां आती हैं. इन कंपनियों के नाम नीचे देख सकते हैं-
- Biocon
- Serum Institute of India
- Dr Reddy’s Laboratories
- Cipla
- Novartis
- Sun Pharma
- Panacea Biotec
- Syngene
- Nestle/ Research Firms
क्या होता है Biotech Engineering में?
बायोटेक इंजीनियर के लिए जॉब के ऑप्शन सिर्फ लैब तक सीमित नहीं हैं. आज इस फील्ड में करियर के कई रास्ते खुल चुके हैं. यह ब्रांच सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि समाज के लिए कुछ नया करने का मौका भी देती है. इस ब्रांच में क्या-क्या सिखाया जाता है-
- नई बीमारियों और वायरस पर रिसर्च
- वैक्सीन और बायो मेडिसिन का विकास
- जीन टेक्नोलॉजी और डीएनए रिसर्च
- हेल्थकेयर सेक्टर में इनोवेशन
- सरकार और प्राइवेट कंपनियों का बढ़ता इन्वेस्टमेंट
शुरुआत में बायोटेक इंजीनियर की सैलरी कुछ दूसरी इंजीनियरिंग ब्रांच की तुलना में कम लग सकती है, लेकिन अनुभव के साथ इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है. एक फ्रेशर आमतौर पर 3 से 6 लाख रुपये सालाना कमा सकता है.
यह भी पढ़ें: UGC के नए नियम पर मचा बवाल, जानिए क्यों ट्रेंड कर रहा है #StopDiscrimination
The post कोविड के बाद चमकी ये BTech ब्रांच, बायोटेक इंजीनियरिंग बन रही है टॉप चॉइस appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



