
कॉमर्स फील्ड में लाखों की सैलरी, देखें टॉप Top High Paying करियर ऑप्शन
Commerce Career Options: कॉमर्स स्ट्रीम आज के समय में करियर बनाने में सबसे मजबूत विकल्पों में से एक बन चुकी है. अकाउंटिंग, फाइनेंस, बैंकिंग और बिजनेस से जुड़े कई ऐसे प्रोफेशन है, जिनमें अच्छी सैलरी और पर्मानेंट करियर की संभावनाएं मौजूद है. सही कोर्स और स्किल्स के साथ कॉमर्स स्टूडेंट्स लाखों रुपये का पैकेज पा सकते हैं. बदलती इकोनॉमी और कॉर्पोरेट दुनिया की बढ़ती जरूरतों के कारण कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए हाई पेड करियर ऑप्शन (Commerce Career Options) उपलब्ध हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए हाई पेड करियर ऑप्शन क्या-क्या हैं.
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
यह भारत में सबसे पॉपुलर और हाई पेड प्रोफेशनल्स में से एक है. एक CA कंपनी के ऑडिटिंग, टैक्सेशन और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग का मैनेजमेंट करता है. CA कोर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा संचालित किया जाता है. CA (फ्रेशर) की सैलरी लगभग 6-10 लाख प्रतिवर्ष होती है और एक्सपिरियंस के बाद सैलरी लगभग 15-30 लाख प्रतिवर्ष तक हो जाती है. आज के समय में CA प्रोफेशनल्स कॉर्पोरेट कंपनियों, मल्टीनेशनल फर्म्स और सरकारी संस्थानों में हाई पोस्ट पर है.
कंपनी सेक्रेटरी (CS)
कॉर्पोरेट गवर्नेंस और कंपनी लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए CS कोर्स एक बेहतरीन और हाई पेड ऑप्शन (Commerce Career Options) बनता जा रहा है. बदलते कॉर्पोरेट नियमों के कारण CS प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है. यह कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) संचालित करती है. CS प्रोफेशनल्स बैंकिंग सेक्टर, कॉर्पोरेट कंपनियों और लीगल फर्म्स में अहम भूमिका निभाते हैं. CS प्रोफेशनल्स की शुरुआती सैलरी लगभग 5-7 लाख प्रतिवर्ष होती है.
Commerce Career Options: इंवेस्टमेंट बैंकर
इंवेस्टमेंट बैंकर कंपनियों को पूंजी जुटाने (Capital Raising), मैनेजमेंट और फाइनेंस रिलेटेड सलाह देने में मदद करते हैं. यह एक हाई रिस्क प्रोफेशन है लेकिन बहुत लाभदायक करियर माना जाता है. इंवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी अनुभव, कंपनी, जगह और पोस्ट (जैसे एनालिस्ट, एसोसिएट , VP, MD) के आधार पर बहुत अलग होती है. एनालिस्ट की सैलरी शुरुआत में लगभग 6-15 लाख रुपये प्रतिवर्ष हो सकती है.
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)
कॉमर्स फील्ड में टॉप करियर ऑप्शन (Commerce Career Options) की बात करें तो, CFA एक इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल कोर्स है, जो इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट पर केंद्रित है. CFA होल्डर्स पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, शेयर रिसर्च और वेल्थ मैनेजमेंट में काम करते हैं. इनकी सैलरी लगभग 10-35 लाख प्रतिवर्ष होती है.
MBA (फाइनेंस, मार्केटिंग, HR)
एमबीए के कई स्पेशलाइजेशन होते हैं, जिनमें फाइनेंस, मार्केटिंग और HR सबसे ज्यादा डिमांड में है. इस कोर्स से स्टूडेंट्स में मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स का विकास होता है. स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने का अवसर मिलता है. इस कोर्स को करने के बाद फाइनेंस, मार्केटिंग और HR जैसे फील्ड में सैलरी लगभग 6-30 लाख प्रतिवर्ष होती है.
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
CMA कॉमर्स फील्ड का एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो कॉस्ट मैनेजमेंट, फाइनेंशियल प्लानिंग और बिजनेस स्ट्रैटजी से जुड़ा होता है. CMA कोर्स करने के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए फाइनेंशियल एनालिस्ट, इन्टर्नल ऑडिटर, कॉस्ट कन्ट्रोलर और मैनेजमेंट अकाउंटेंट जैसे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं. फाइनेंशियल एनालिस्ट की शुरुआती सैलरी लगभग 5 से 8 लाख प्रतिवर्ष होती है.
बैंकिंग और इंश्योरेंस ऑफिसर
भारत में बैंकिंग और इंश्योरेंस ऑफिसर की नौकरी को सम्मान और अच्छी सैलरी के लिए जाना जाता है. बैंक और बीमा सेक्टर देश की इकोनॉमिकल बॉडी हैं, जहां हर साल हजारों पोस्ट पर वैकेंसी निकाली जाती है. बैंकिंग और इंश्योरेंस ऑफिसर बनने के लिए IBPS, SBI और LIC द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पास करना होता है.
Start-Up Options
आज के समय में सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि अपना बिजनेस शुरू करना भी एक मजबूत करियर ऑप्शन बन चुका है. एंटरप्रेंयोर और बिजनेस ऑनर वह होता है, जो नए और इनोवेटिव बिजनेस आइडिया शुरू करता है. भारत में स्टार्ट-अप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवाओं के लिए नए करियर ऑप्शन खुल रहे हैं.
डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ डिजिटल मार्केटिंग एक्स्पर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऑनलाइन बिजनेस और ब्रांड प्रमोशन में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की भूमिका होती है. इस फील्ड में फ्रीलांस और जॉब दोनों के अवसर मिलते हैं. मार्केटिंग एक्सपर्ट की शुरुआती सैलरी 5-15 लाख प्रतिवर्ष होती है .
फाइनेंशियल एनालिस्ट
फाइनेंशियल एनालिस्ट की मांग बैंक, फाइनेंस और कंसल्टिंग कंपनियों में होती है. एनालिस्ट का काम कंपनी के फाइनेंशियल डेटा का विश्लेषण (Analysis) करना होता है. यह पोस्ट IT सेक्टर से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक काफी मशहूर है. इसके लिए Google और Microsoft जैसी कंपनियां भी प्लेसमेंट ऑफर करने लगी हैं.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद बनें AI एक्सपर्ट, UG के साथ करें Integrated Course, रोजगार और करियर के नए अवसर




