
इस BTech ब्रांच में छिपा है अनदेखा करियर स्कोप, जानिए क्यों बढ़ रही है इसकी डिमांड

BTech Mining Engineering: हम रोज जिन चीजों का यूज करते हैं, जैसे बिजली, लोहे की चीजें, सड़कें और इमारतें इन सबके पीछे धरती से निकलने वाले मिनरल्स का बड़ा रोल होता है. इन मिनरल्स को सही और सेफ तरीके से जमीन के अंदर से निकालने का काम Mining Engineering करता है. यह ब्रांच उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है, जो मेहनती हैं, चुनौती वाले काम पसंद करते हैं और देश के डेवलपमेंट में अपना कंट्रीब्यूशन देना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि BTech Mining Engineering क्या है और इसके क्या करियर स्कोप है.
BTech Mining Engineering क्या है ?
बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग एक 4 साल का इंजीनियरिंग कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स को धरती के अंदर से निकलने वाले मिनरल्स जैसे कोयला, लोहा, तांबा और बॉक्साइट को सेफ और सही तरीके से निकालने की पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स में यह सिखाया जाता है कि माइनिंग कहां और कैसे किया जाए, मशीनों का सही यूज कैसे हो, लेबर की सेफ्टी कैसे सुनिश्चित की जाए और पर्यावरण को कम से कम नुकसान कैसे पहुंचे. इस कोर्स में पढ़ाई के साथ-साथ फील्ड में काम करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है.
BTech Mining Engineering में क्या पढ़ाया जाता है?
इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर जोर दिया जाता है. माइनिंग मेथड्स, माइन सर्वेइंग, मिनरल प्रोसेसिंग, माइन मैनेजमेंट, Environmental इंजीनियरिंग, माइन सेफ्टी एंड लेजिसलेशन और रॉक मैकेनिक्स इस कोर्स के इम्पॉर्टेंट सब्जेक्ट्स है.
करियर स्कोप और जॉब अपॉर्चुनिटी
माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी रहती है. कोल इंडिया लिमिटेड, NMDC, SAIL, ONGC, Vedanta, Tata Steel और अदानी माइनिंग जैसे कंपनियों में जॉब ऑफर मिलते हैं. इस कोर्स को करने के बाद माइनिंग इंजीनियर, माइन मैनेजर, सेफ्टी इंजीनियर, मिनरल एनालिस्ट और प्रोडक्शन इंजीनियर जैसे मेन जॉब प्रोफाइल होते हैं.
टॉप कॉलेज और इंस्टीट्यूट
माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सही कॉलेज का सिलेक्शन करना बहुत जरूरी होता है. इस ब्रांच में थ्योरी के साथ फील्ड ट्रैनिंग और सेफ्टी नॉलेज भी इम्पॉर्टेंट होता है. भारत में कई ऐसे पॉपुलर गवर्नमेंट और टेक्निकल इंस्टीट्यूट है, जहां माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई हाई लेवल पर कराई जाती है-
- IIT (ISM) धनबाद
- IIT खड़गपुर
- NIT राउरकेला
- NIT सूरत
- बीआईटी सिंदरी
यह भी पढ़ें: फ्यूचर में AI से पढ़ाई सस्ती होगी या महंगी? जानिए
The post इस BTech ब्रांच में छिपा है अनदेखा करियर स्कोप, जानिए क्यों बढ़ रही है इसकी डिमांड appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



