
इमैजिनेशन और इन्नोवेशन का धमाका, BArch के साथ शुरू करें अपना आर्किटेक्चर करियर
BArch Career Option: BArch Bachelor of Architecture एक 5 साल का कोर्स है, जिसमें छात्रों को बिल्डिंग और घर जैसी चीज़ें डिज़ाइन करना और आर्किटेक्चर की पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स में पढ़ाई और प्रैक्टिकल काम, दोनों शामिल होते हैं. यह खासकर उन छात्रों के लिए अच्छा है जिन्हें कला और डिज़ाइन पसंद है. इसमें छात्रों की क्रिएटिविटी, गणित, बिल्डिंग बनाने की जानकारी और नक्शा तैयार करने जैसी स्किल्स को बेहतर किया जाता है. इस कोर्स में पर्यावरण, आर्किटेक्चरल ड्रॉइंग, इतिहास और आर्ट्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
BArch Eligibility criteria: कौन कर सकता है कोर्स?
BArch कोर्स के लिए उम्मीदवारों को 12 परीक्षा मे भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और गणित (Mathematics) विषयों के साथ पास करनी होगी, या फिर उनके पास गणित (Mathematics) के साथ डिप्लोमा होना चाहिए.
Entrance Exams
- NATA (National Aptitude Test in Architecture)
- JEE Main Paper 2
- JEE Advanced AAT (Architecture Aptitude Test)
- KEAM
- KCET
- TNEA
- MHT-CET
- WBJEEB
BArch Top College: बीआर्क कॉलेज
S.No | College Name | City |
---|---|---|
1 | स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) | दिल्ली |
2 | स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) | भोपाल |
3 | स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) | विजयवाड़ा |
4 | IIT | रुड़की |
5 | IIT | खड़गपुर |
6 | सर जे.जे. कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर | मुंबई |
7 | CEPT यूनिवर्सिटी | अहमदाबाद |
BArch Career Option: किस फील्ड में बनाएं करियर
BArch पूरा करने के बाद छात्र कई विकल्प अपना सकते हैं. वे कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी कर सकते हैं, MArch या अन्य पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं, प्राइवेट व सरकारी संस्थानों में काम कर सकते हैं, सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं या MBA में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा अपनी खुद की आर्किटेक्चर फर्म या स्टार्टअप शुरू करने का भी विकल्प उपलब्ध रहता है.
BArch कोर्स पूरा करने के बाद करियर के कई रास्ते खुलते हैं. छात्र आर्किटेक्चरल डिज़ाइनर, प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट, अर्बन प्लानर, प्रिंसिपल आर्किटेक्ट, आर्किटेक्ट ट्रेनी आदि पदों पर काम कर सकते हैं. शुरुआती स्तर पर सालाना वेतन लगभग 5 से 7 लाख रुपये हो सकता है. मिड-लेवल प्रोफाइल पर यह बढ़कर 9 से 13 लाख प्रतिवर्ष हो जाता है.
यह भी पढ़ें: BTech के बाद LLB में चमका बिहार, IIT पटना के साथ इस कॉलेज को रैंकिंग में तगड़ा पावर
Source link