
अब पढ़ना हो जाएगा मजेदार, इन Course में बनाएं करियर
Easy And Best Career Course: आज के समय में हर किसी के पास अच्छी डिग्री होती है. कई लोग टफ विषय चुनते हैं तो कई आसान. अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जिन्हें करियर में नई उड़ान भरनी है लेकिन पढ़ने से भी डरते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे विषय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पढ़ने में आसान हैं और मजेदार भी. इसी के साथ इन स्ट्रीम में कई सारे करियर ऑप्शन हैं.
इतिहास
अतीत की घटनाओं में रूचि है, डेट्स याद रहते हैं तो आप इतिहास विषय का भी चयन कर सकते हैं. इस विषय की पढ़ाई करने के बाद आप आसानी से कई तरह की प्रतियोगी परीक्षा क्रैक कर सकते हैं. साथ ही स्कूल या कॉलेज में शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं.
कम्युनिकेश
अगर आपको मैथ्स और साइंस जैसे विषय टफ लगते हैं तो आपके लिए यह क्षेत्र बहुत सही है. यह विषय पढ़ाई के लिहाज से आसान होने के साथ-साथ बेहद रोचक भी है. इसमें छात्रों को बातचीत करने की कला, अभिव्यक्ति, पब्लिक स्पीकिंग, लेखन, पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क और मीडिया प्रोडक्शन से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी जाती है.
लिबरल आर्ट्स
साहित्य, मनोविज्ञान, दर्शन, राजनीति जैसे विषयों का मिश्रण है लिबरल आर्ट्स. इस फील्ड में भी आप अपना करियर बना सकते हैं.
क्रिएटिव राइटिंग (रचनात्मक लेखन)
मास मीडिया और कम्युनिकेशन की तरह यह फील्ड भी काफी आसान है, जिसमें बहुत ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ती. हां, लेकिन आपका क्रिएटिव होना जरूरी है. कविता और कहानी कहने में दिलचस्पी है और लिखना अच्छा लगता है तो आप इस फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं.
अंग्रेजी साहित्य
कविता, कहानी और लेखन से जुड़ा है अंग्रेजी साहित्य का विषय. इस विषय को चुनने वालों को मैथ्स के कठिन सवालों से छुटकारा मिल जाएगा. अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई करने के बाद आप ट्रांसलेटर, स्कूल शिक्षक, प्रोफेसर आदि के रूप में काम कर सकते हैं.
फिजिकल एजुकेशन
इस क्षेत्र में खेल, योग, व्यायाम आदि के बारे में सीखने का मौका मिलेगा. अगर आपकी रूचि इन सब चीजों में है तो आप फिजिकल एजुकेशन में करियर बना सकते हैं. इस कोर्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर डिग्री हासिल करने के बाद आप स्कूल या अन्य संस्थान में फिटनेस कोच, फिजिकल एजुकेशन विषय के शिक्षक और स्पोर्ट्स कोच आदि के रूप में काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- फीकी पड़ रही है Vocational Course की चमक, 70 से घटकर रह गए सिर्फ 23 कोर्स
Source link