
UPSC Mains 2025: यूपीएससी मेंस में इन 5 गलतियों से बचें, ऐसे Answer Write करते हैं Toppers
UPSC Mains 2025 Last Minute Tips: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC Civil Services Exam में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. प्रीलिम्स पास करने के बाद सबसे अहम स्टेप यूपीएससी मेंस होता है. UPSC Mains ही आपके भविष्य का फैसला करता है. इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए न सिर्फ नॉलेज बल्कि सही आंसर राइटिंग स्किल्स भी जरूरी होती हैं. अगर आप इस बार UPSC Mains 2025 देने जा रहे हैं तो कुछ सामान्य गलतियों से बचना बेहद जरूरी है. यहां UPSC Mains 2025 Last Minute Tips देखें और अपनी तैयारी को पूरा करें.
UPSC Mains 2025: सवाल को सही से समझना
अक्सर उम्मीदवार जल्दबाजी में प्रश्न को पूरी तरह पढ़े बिना लिखना शुरू कर देते हैं. यह सबसे बड़ी गलती है. प्रश्न को ध्यान से समझें कि क्या पूछा जा रहा है. इसमें विश्लेषण (analyze), चर्चा (discuss) या मूल्यांकन (evaluate) शामिल हो सकता है. गलत समझने पर आपका उत्तर विषय से भटक सकता है.
UPSC Mains 2025: शब्द सीमा का ध्यान रखें
कई बार उम्मीदवार अच्छे से लिखने के चक्कर में जरूरत से अधिक लंबा उत्तर लिख देते हैं. इससे न केवल समय बर्बाद होता है बल्कि अन्य प्रश्न अधूरे छूट सकते हैं. निर्धारित शब्द सीमा में ही उत्तर दें और बाकी समय अन्य प्रश्नों के लिए बचाएं.
इसे भी पढ़ें- साइकोलॉजी पढ़कर क्या बन सकते हैं? Course, फीस और देखें High Salary का स्कोप
UPSC Mains 2025: डेटा और फैक्ट्स का इस्तेमाल करें
सिर्फ सामान्य बातें लिखने से उत्तर कमजोर हो जाता है. कोशिश करें कि उत्तर में सरकारी रिपोर्ट, आयोग, कमेटी या आंकड़े शामिल हों. इससे आपके उत्तर की विश्वसनीयता बढ़ती है. लेकिन ध्यान रहे कि गलत आंकड़े या तारीखें न लिखें.
UPSC Mains 2025: बैलेंस्ड व्यू रखना जरूरी है
UPSC को ऐसे उम्मीदवार चाहिए जो निष्पक्ष सोच रखते हों. इसलिए उत्तर में सिर्फ एक पक्ष न लिखें. हमेशा दोनों दृष्टिकोण (positive और negative) रखें और निष्कर्ष में समाधान या सुझाव भी दें. यह आपकी सोच को दिखाता है.
UPSC Mains 2025: आंसर का स्ट्रक्चर सही रखें
आंसर को बिना प्लानिंग के लिखना एक बड़ी गलती है. हर उत्तर को तीन पार्ट में डिवाइड करें-
- इंट्रोडक्शन
- बॉडी (मुख्य भाग)
- कन्क्लूजन
- हेडिंग्स और सबहेडिंग्स का इस्तेमाल करें ताकि उत्तर साफ और आकर्षक लगे.
इसे भी पढ़ें- BPSC ASO Prelims 2025: बीपीएससी एएसओ एग्जाम शेड्यूल जारी, 10 सितंबर को परीक्षा, Admit Card पर है अपडेट
Source link