
UPSC Interview 2025 में सबसे अधिक Number पाने वालों की स्ट्रैटेजी क्या है? जान गए तो Selection पक्का
UPSC Interview 2025 in Hindi: UPSC इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट और यह आखिरी स्टेज होती है जो तय करती है कि आप IAS और IPS बनेंगे या नहीं. हर साल हजारों उम्मीदवार लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में कम नंबर आने से सिलेक्शन छूट जाता है. अगर आप चाहते हैं कि 2025 में UPSC इंटरव्यू (UPSC Interview 2025) में सबसे ज्यादा नंबर लाएं तो आपको टॉपरों की स्ट्रैटेजी को समझना ही होगा. आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से स्टेप्स हैं जो इंटरव्यू में गेम चेंजर बनते हैं.
आत्मविश्वास सबसे बड़ा हथियार (UPSC Interview 2025)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी में इंटरव्यू बहुत महत्वपूर्ण है. यह सबस कठिन भी माना जाता है क्योंकि UPSC बोर्ड सच्चाई को तुरंत पकड़ लेता है. इसलिए जो नहीं आता तो उसे साफ मना करना है और जो आता है उसे आत्मविश्वास से बताना है.
यह भी पढ़ें- Best Course After 12th 2025: 12वीं के बाद किस कोर्स में High Salary? ये List देखी तो बन सकते हैं करोड़पति!
बायोडाटा अच्छे से तैयार करें (UPSC Interview 2025)
Detailed Application Form (DAF) से लगभग 60-70 प्रतिशत सवाल पूछे जाते हैं. इसमें दिए गए आपके हॉबी, एजुकेशन, वर्क एक्सपीरियंस, लोकल एरिया आदि को गहराई से पढ़ें और हर पॉइंट पर सवालों के जवाब सोचकर रखें.
करेंट अफेयर्स और ओपिनियन क्लियर रखें (UPSC Interview 2025)
यूपीएससी के लिए करेंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ जरूरी है. आपसे देश-दुनिया के मुद्दों पर राय पूछी जाएगी. जैसे कि लोकसभा चुनाव, जलवायु परिवर्तन, आरक्षण नीति आदि. ऐसे सवालों के जवाब संतुलित और तथ्यपूर्ण देने चाहिए.
मॉक इंटरव्यू से रियल प्रैक्टिस करें (UPSC Interview Tips 2025 in Hindi)
टॉपर्स बताते हैं कि मॉक इंटरव्यू से उनकी पर्सनैलिटी में सुधार हुआ और कॉन्फिडेंस आया. कम से कम 4-5 मॉक इंटरव्यू जरूर दें और हर बार अपनी बॉडी लैंग्वेज, टोन और एप्रोच पर ध्यान दें.
प्रोफेशनल लुक न भूले (UPSC Interview 2025 in Hindi)
इंटरव्यू के लिए जरूरी है अपनी पर्सनैलिटी पर काम करना. आपकी एंट्री ही बहुत मायने रखती है. पहनावा, बोलचाल और व्यवहार में सादगी और प्रोफेशनलिज्म दिखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: डीयू में एडमिशन के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी, इस College की इतनी है CUTOFF
Source link