
UPSC 2026 best books, बिना कोचिंग IAS बनने के लिए पढ़ें ये 5 जरूरी किताबें
UPSC 2026 best books: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम देश की सबसे हार्ड और पॉपुलर एग्जाम में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों कैंडिडेट्स IAS, IPS और IFS बनने का सपना लेकर इस परीक्षा में शामिल होते हैं. अक्सर कोचिंग को सफलता का रास्ता माना जाता है, लेकिन सही स्ट्रेटजी, बुक्स और लगातार मेहनत के साथ बिना कोचिंग भी यूपीएससी क्रैक किया जा सकता है. UPSC 2026 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कुछ किताबें ऐसी हैं, जो पूरे सिलेबस को कवर करने में मदद करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि 5 बुक्स कौन-कौन से हैं , जिसके सहारे कैंडिडेट्स सेल्फ-स्टडी करके आईएएस बन सकते हैं.
UPSC 2026 best books: एनसीईआरटी क्लास 6-12 की बुक्स
UPSC 2026 की तैयारी की शुरुआत NCERT क्लास 6 से 12 तक की बुक्स से करना सही माना जाता है. ये बुक्स यूपीएससी के सिलेबस की मजबूत नींव तैयार करती है. हिस्ट्री, जिओग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइंस और पॉलिटिकल साइंस जैसे सब्जेक्ट्स की अच्छी समझ एनसीईआरटी से ही विकसित होती है. खासकर हिस्ट्री और जिओग्राफी के लिए NCERT बहुत उपयोगी होती है.
UPSC के Prelims और Mains एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल सीधे एनसीईआरटी के कॉन्सेप्ट्स पर बेस्ड होते हैं. NCERT बुक को कम से कम 2-3 बार ध्यान से पढ़ना चाहिए.
UPSC 2026 best books: इंडियन पॉलिटी की किताब जरूर पढ़ें
एम लक्ष्मीकांत (M Laxmikanth) की Indian polity यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का सबसे स्कोरिंग सब्जेक्ट माना जाता है. इस बुक में भारतीय संविधान (Indian Constitution), मौलिक अधिकार (Fundamental Rights), राष्ट्रपति (President), प्राइम मिनिस्टर, न्यायपालिका (Judiciary), संघ एवं राज्य सरकार और संसद जैसे सभी टॉपिक्स को बहुत अच्छे से समझाया गया है. बिना कोचिंग के तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बुक बेहतर है क्योंकि इसमें सिलेबस पूरी तरह कवर किया गया है.
UPSC 2026 best books: रमेश सिंह की इंडियन इकोनॉमी पढ़ें
Indian Economy यूपीएससी एग्जाम का एक अहम सब्जेक्ट है. रमेश सिंह की इंडियन पॉलिटी बुक को UPSC Prelims और Mains दोनों एग्जाम के लिए सबसे भरोसेमंद माना जाता है. इस बुक में GDP, Fiscal Policy, आर्थिक विकास, Monetary Policy, Banking System, Budget और Inflation जैसे सभी टॉपिक्स को अच्छे से समझाया गया है. यूपीएससी में इकोनॉमी से जुड़े सवाल कान्सेप्ट और करंट अफेयर्स बेस्ड होते हैं.
UPSC 2026 Best Books: हिस्ट्री के लिए पढ़ें ये किताब Specturm (Rajiv Ahir)
UPSC एग्जाम में History एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है. मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री से हर साल सवाल पूछे जाते हैं. Specturm (Rajiv Ahir) की A Brief History of Modern India बुक को इस सेक्शन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. बिना कोचिंग तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह बुक बेहद उपयोगी माना जाता है.
UPSC 2026 best books: जियोग्राफी के ये किताब जरूर पढ़ें GC Leong
जियोग्राफी ऐसा सब्जेक्ट है, जो Prelims और Mains दोनों एग्जाम में पूछा जाता है. अगर आपको जियोग्राफी की पूरी जानकारी हासिल करनी है तो GC Leong की Certificate Physical and Human Geography बुक पढ़ें. इस बुक में Physical और Human जिओग्राफी से जुड़े कान्सेप्टस को बताया गया है. यूपीएससी में Geography के सवाल कान्सेप्ट बेस्ड होते हैं , जिन्हें समझने में यह बुक बहुत मदद करती है.
यह भी पढ़ें :कम समय में ज्यादा स्कोर कैसे करें? जानिए CUET परीक्षा के लिए टिप्स




