
Typing से लेकर Trending तक, टेक्निकल राइटर बनकर करें लाखों की कमाई
How to Become Technical Writer: टेक्निकल राइटर वो इंसान होता है जो मशीन, सॉफ्टवेयर या किसी ऐप को इस्तेमाल करने के तरीके को आसान शब्दों में लिखता है. जैसे मोबाइल का यूजर मैनुअल या किसी वेबसाइट का “Help” सेक्शन, ये सब टेक्निकल राइटर (Technical Writer) ही लिखते हैं. इसका मकसद यही होता है कि कोई भी आम आदमी टेक्नोलॉजी को आसानी से समझ सके.
How to Become Technical Writer: कैसे बनें टेक्निकल राइटर?
टेक्निकल राइटर जॉब के लिए किसी खास कोर्स की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आपने English, Journalism, Mass Communication या Computer Science से पढ़ाई की है तो फायदा जरूर होगा. इसके अलावा ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हो जैसे “Google Technical Writing” या “Coursera Technical Writing” ताकि बेसिक से सब सीख सकें.
जरूरी स्किल्स
- साफ और आसान लिखने की कला
- रिसर्च करने की क्षमता (Research Skills)
- Grammar और Editing की पकड़
- टेक्निकल नॉलेज (Technical Understanding)
- Communication Skills
- डॉक्यूमेंटेशन टूल्स का ज्ञान (Tools Knowledge)
- Visualization Skills (दिखाकर समझाने की कला
- Time Management
सैलरी एंड करियर ग्रोथ
टेक्निकल राइटर की नौकरी IT कंपनियों, सॉफ्टवेयर फर्म्स, मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और स्टार्टअप्स में मिल जाती है. शुरुआत में महीने के 25,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं. एक्सपीरियंस बढ़ने पर सैलरी 80,000 या उससे ज्यादा तक जा सकती है. चाहे तो फ्रीलांसिंग करके घर से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ गया ये ब्रांच, BTech स्टूडेंट्स को 71 लाख का पैकेज
टेक्निकल राइटिंग किस भाषा में होती है?
ज्यादातर टेक्निकल राइटिंग अंग्रेजी में होती है क्योंकि इसे दुनिया भर में समझा जाता है. लेकिन अब हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी टेक राइटर्स की जरूरत बढ़ रही है. अगर तुम्हें अंग्रेजी के साथ हिंदी भी अच्छी आती है, तो दोनों जगह मौके मिल सकते हैं.
क्या बिना टेक्निकल बैकग्राउंड के टेक्निकल राइटर बन सकते हैं?
हां, बिल्कुल बन सकते हो. बस नई चीजें सीखने का शौक होना चाहिए. शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन धीरे-धीरे सब समझ आने लगता है. कई लोग जो आर्ट्स या इंग्लिश से पढ़े हैं, वो भी आज अच्छे टेक्निकल राइटर हैं.
टेक्निकल राइटिंग में ग्रोथ के क्या मौके हैं?
इस फील्ड में ग्रोथ बहुत तेज है क्योंकि हर टेक्नोलॉजी को डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती है. एक्सपीरियंस के साथ तुम Senior Technical Writer, Documentation Lead या Content Manager तक बन सकते हो. इसके अलावा फ्रीलांसिंग या कंसल्टिंग से भी अच्छी इनकम हो सकती है.
क्या टेक्निकल राइटिंग में वर्क फ्रॉम होम किया जा सकता है?
हां, ये जॉब रिमोट वर्क के लिए एकदम परफेक्ट है. कई कंपनियां फुल-टाइम वर्क फ्रॉम होम टेक्निकल राइटर्स रखती हैं. बस तुम्हें डेडलाइन पर काम पूरा करना और साफ-सुथरी डॉक्यूमेंटेशन देनी होती है.




