
SSC CGL टॉपर बनने का आसान फॉर्मूला, EXAM DATE शॉर्टकट से याद करें पूरा सिलेबस
SSC CGL Syllabus Shortcut Key: एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी करने वाले ज्यादातर छात्रों के लिए सबसे मुश्किल काम है पूरे सिलेबस को याद रखना. बार-बार अलग-अलग बुक्स और नोट्स देखने से समय भी ज्यादा लगता है और कन्फ्यूजन भी बढ़ता है. इसी समस्या का हल है “EXAM DATE” शॉर्टकट ट्रिक. इस आसान ट्रिक से आप SSC CGL का पूरा सिलेबस एक बार में याद कर सकते हैं.
SSC CGL में EXAM DATE का मतलब क्या है?
यह शॉर्टकट आठ शब्दों से मिलकर बना है. हर अक्षर SSC CGL सिलेबस के एक महत्वपूर्ण हिस्से को दर्शाता है. इस तरह आप बिना बोझ लिए, सिर्फ “EXAM DATE” याद करके पूरा सिलेबस दिमाग में फिट कर सकते हैं.
E- English Comprehension: इसमें Vocabulary, Grammar, Reading Comprehension, Error Spotting, Synonyms-Antonyms और Para Jumbles शामिल हैं. यह सेक्शन Tier 1 और Tier 2 दोनों परीक्षाओं में पूछा जाता है.
X- Xtra General Awareness: History, Polity, Geography, Economics, Current Affairs और General Science इस हिस्से में आते हैं. यह सेक्शन स्टूडेंट्स की जानकारी और अपडेटेड रहने की क्षमता को चेक करता है.
A -Arithmetic & Advance Maths: Percentage, Ratio, Profit-Loss, Algebra, Trigonometry, Geometry, Mensuration और Statistics इस सेक्शन का हिस्सा हैं. यह SSC CGL का सबसे स्कोरिंग पार्ट माना जाता है.
M – Mental Ability (Reasoning): Coding-Decoding, Series, Blood Relation, Venn Diagram, Direction Test और Puzzles इस सेक्शन में आते हैं. यह उम्मीदवार की लॉजिकल थिंकिंग को चेक करता है.
D- Data Interpretation & Statistics: Tables, Graphs, Probability, Correlation और Regression इस हिस्से में शामिल हैं. यह खासकर Tier 2 परीक्षा में महत्वपूर्ण है.
A- Accounts & Finance (AAO Post के लिए): इसमें Basic Accounting Principles, Finance & Management Concepts पूछे जाते हैं. यह पेपर सिर्फ Assistant Audit Officer और Assistant Accounts Officer पोस्ट के लिए है.
T- Tricky Economics: एसएससी सीजीएल परीक्षा में Microeconomics, Macroeconomics, Indian Economy और Economic Reforms इस हिस्से में शामिल हैं.
E- Extra Paper (Optional Subjects): कुछ पोस्ट के लिए अतिरिक्त पेपर भी होते हैं, जैसे JSO के लिए Statistics और AAO के लिए Finance & Economics.
यह भी पढ़ें: SSC CGL Exam में क्या है VIRAT OUT का स्मार्ट फॉर्मूला, समझ गए तो पहले प्रयास में होंगे पास
The post SSC CGL टॉपर बनने का आसान फॉर्मूला, EXAM DATE शॉर्टकट से याद करें पूरा सिलेबस appeared first on Prabhat Khabar.
Source link