
Rozgar camp in Jehanabad on 24 November 30 youths to get job opportunity
Last Updated:
Rozgar camp in Jehanabad: जहानाबाद में एक बार फिर से रोजगार कैंप आयोजित किया जा रहा है. Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd. की टीम अपनी कंपनी के लिए 30 युवाओं का चयन करेगी. SFO के पद पर युवाओं का चयन किया जाना है. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 30 साल निर्धारित है. शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं मांगा गया है.
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर से रोजगार कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसका लाभ पढ़े लिखे बेरोजगार युवा उठा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि यह भर्ती बिहार राज्य के लिए ही आयोजित हो रही है. इसको लेकर नियोजन कार्यालय जहानाबाद की ओर से सारी तैयारी कर ली गई है. जहां कैंप का आयोजन होना है, उस स्थल का भी चयन हो गया है.
कब होगा रोजगार कैंप
जहानाबाद में 24 नवंबर को जिला नियोजन कार्यकाल की ओर से इस जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd. की टीम अपनी कंपनी के लिए 30 युवाओं का चयन करेगी. SFO के पद पर युवाओं का चयन किया जाना है. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 30 साल निर्धारित है. शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं मांगा गया है.
कंपनी की ओर से रिक्त पदों पर भर्ती के बाद 12,500 रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाएगा. इसके साथ साथ इंसेंटिव, PF, ESIC और मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, कंपनी ने कार्य स्थल के रूप में जहानाबाद और गया तय किया है.
कहां होगा आयोजन
जॉब कैंप का आयोजन 24 नवंबर होगा. टाइमिंग सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक रहेगी. जिला नियोजन से प्राप्त सूचना के मुताबिक, जॉब कैंप का स्थल प्रखंड में ब्लॉक कैंपस स्थित BSDC काको (प्रखंड कौशल विकास केन्द्र) होगा. ऐसे में जिस भी अभ्यर्थी को रोजगार की तलाश है और कुछ समय से इसकी तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा अवसर होगा. ज्यादा जानकारी के लिए नियोजन कार्यालय पहुंच सूचना प्राप्त कर सकते हैं.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Source link



