
Railways ran special trains for RRB examination, see the list here. – Uttar Pradesh News
Last Updated:
Indian Railways: मुरादाबाद रेल मंडल की तरफ से आरआरबी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. रेलवे नहीं कई स्पेशल ट्रेन और एक्सट्रा कोच लगाने का फैसल लिया है जिससे यात्रियों को यात्रा म…और पढ़ें

यहां देखें लिस्ट
बरेली-देहरादून-बरेली स्पेशल (04321/04322) परीक्षा के दिनों में चलेगी. यह ट्रेन बरेली से शाम 5 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में यह देहरादून से शाम 7 बजे चलेगी और मुरादाबाद से होते हुए सुबह 7:15 बजे बरेली पहुंचेगी. 16 जनरल कोच और दो स्लीपर रहेंगे. बरेली-मुरादाबाद (चंदौसी होकर) मेमू आइसीएफ स्पेशल (04323/04324) भी चलाई जाएगी. बरेली से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर 11:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और वापसी में मुरादाबाद से शाम 5:45 बजे चलकर रात 11 बजे बरेली पहुंचेगी.
इसी अवधि में कई पैसेंजर ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे. ऋषिकेश चंदौसी-ऋषिकेश (54463/64) में 3, बरेली-अलीगढ़-बरेली (54351/52, 54353/54) में 2-2, नजीबाबाद-गजरौला नजीबाबाद (54383/82) गजरौला अलीगढ़-गजरौला (54391/92) और नजीबाबाद-मुरादाबाद-नजीबाबाद (54395/96) में एक-एक और देहरादून-सहारनपुर-देहरादून (54341/42) में 2 एक्सट्रा जनरल कोच जोड़े जाएंगे.
भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि प्लेटफार्म पर भीड़ को देखते हुए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था रहेगी और जरूरत पड़ने पर ही सक्षम अधिकारी की अनुमति से बदलाव होगा. यात्रियों को इसकी जानकारी स्टेशन नोटिस बोर्ड, एनाउंसमेंट सिस्टम और मीडिया के जरिए दी जाएगी.
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें
Source link