
Prompt Engineering की बढ़ी डिमांड, 6 महीने में करें AI का स्मार्ट कोर्स
Prompt Engineering Course: आज के समय में AI यानी Artificial Intelligence हर जगह है. कंटेंट बनाने से लेकर डिजाइन, डेटा एनालिसिस और कोडिंग तक, AI हमारी मदद कर रहा है. लेकिन AI से सही रिजल्ट पाने के लिए सिर्फ कमांड देना काफी नहीं होता. इसी काम के लिए Prompt Engineering सीखना जरूरी है.
What is Prompt Engineering: क्या है प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग?
Prompt Engineering का मतलब है AI को ऐसे सवाल या निर्देश देना कि वह हमारी जरूरत के हिसाब से सही और उपयोगी आउटपुट दे. उदाहरण के लिए अगर आप ChatGPT से ब्लॉग पोस्ट या मार्केटिंग कंटेंट बनवाना चाहते हैं, तो सही prompt देने से ही AI आपकी स्टाइल और टोन में काम तैयार करेगा.
इस कोर्स में आप सीखते हैं कि कैसे AI को निर्देश दें, कैसे डेटा को सही तरीके से इनपुट करें और कैसे बेहतर रिजल्ट पाएं. साथ ही इसमें AI की सीमाओं और एथिकल यूज के बारे में भी सिखाया जाता है, ताकि आप जिम्मेदारी से AI का इस्तेमाल कर सकें.
कहां से करें कोर्स?
प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग सीखने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं. Coursera, Udemy, edX, LinkedIn Learning जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर ये कोर्सेज उपलब्ध हैं. ये शुरुआती से लेकर एडवांस्ड लेवल तक होते हैं और सर्टिफिकेट भी देते हैं. इसके अलावा IITs द्वारा भी AI के शॉर्ट टर्म कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं. IIT पटना की तरफ से 6 महीने का AI ML कोर्स शुरू किया गया है.
इंडिया में भी Great Learning, UpGrad और Skillshare जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हिंदी और अंग्रेजी में कोर्स उपलब्ध हैं. आप इसे अपने समय के अनुसार ऑनलाइन कर सकते हैं और काम के लिए तैयार हो सकते हैं.
Prompt Engineering सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके करियर को AI के तेजी से बढ़ते क्षेत्र में आगे बढ़ा सकता है. चाहे आप कंटेंट क्रिएटर हों, प्रोग्रामर या बिजनेस एनालिस्ट, AI के साथ काम करने का सही तरीका जानना आपके लिए बहुत मददगार है.
यह भी पढ़ें: BTech कंप्यूटर साइंस या AI ब्रांच, जानें किसमें कमाई ज्यादा
Prompt Engineering कोर्स क्या है?
प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स में आप सीखते हैं कि AI मॉडल जैसे ChatGPT से सही आउटपुट कैसे निकलवाएं. इसमें AI को निर्देश देने, डेटा इनपुट करने और बेहतर रिजल्ट पाने के तरीके सिखाए जाते हैं.
प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स कहां से किया जा सकता है?
Prompt Engineering कोर्स Coursera, Udemy, edX, LinkedIn Learning जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन किया जा सकता है. इंडिया में UpGrad, Great Learning, Skillshare भी अच्छे विकल्प हैं.
क्या ChatGP प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग है?
ChatGPT खुद prompt engineering नहीं है, बल्कि यह एक AI टूल है जिस पर prompt engineering की जाती है. यानी ChatGPT जैसे AI मॉडल को समझकर, उस पर सही तरीके से निर्देश देना ही prompt engineering कहलाता है. इसका मकसद AI से आपकी जरूरत के अनुसार सबसे अच्छा जवाब प्राप्त करना होता है.
Source link