
NHRC का ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू, स्टूडेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा
NHRC Internship Programme: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए ऑनलाइन शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम (OSTI) की शुरुआत कर दी है. यह कार्यक्रम दो हफ्तों का है और इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन की गहरी समझ देना है.
NHRC Internship Programme: कार्यक्रम का उद्देश्य
इस इंटर्नशिप का उद्देश्य है कि अलग-अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि (academic backgrounds) से आने वाले छात्र मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों को न केवल समझें बल्कि उनके समाधान के लिए जरूरी कौशल (skills) भी सीख सकें. NHRC का मानना है कि जब युवा वर्ग को इस विषय पर प्रशिक्षित किया जाएगा तो वे समाज में जागरूकता फैलाने और मानवाधिकारों की रक्षा करने में अहम भूमिका निभा पाएंगे.
NHRC Internship Programme: चयनित छात्र और राज्यों की भागीदारी
इस बार 21 राज्यों से कुल 80 छात्रों का चयन इस इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए किया गया है. यह विविधता (diversity) इस बात को दर्शाती है कि अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े युवा इसमें शामिल होकर मानवाधिकार के मुद्दों को साझा मंच पर सीखने और समझने का मौका पा रहे हैं.
NHRC Internship Programme: प्रोग्राम स्ट्रक्चर
NHRC ने इस इंटर्नशिप को इस तरह तैयार किया है कि छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की जानकारी मिले. इस दौरान उन्हें मानवाधिकार से संबंधित कानूनों, नीतियों और केस स्टडी (case studies) के बारे में सिखाया जाएगा. साथ ही, उन्हें यह भी समझाया जाएगा कि समाज में मानवाधिकारों की रक्षा और संवर्धन के लिए किस तरह के कदम उठाए जा सकते हैं.
NHRC Internship Programme: छात्रों के लिए फायदे
इस इंटर्नशिप से छात्र न केवल मानवाधिकारों की जानकारी प्राप्त करेंगे बल्कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए जरूरी अनुभव भी मिलेगा. यह प्रोग्राम छात्रों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां वे सामाजिक मुद्दों पर संवेदनशीलता और नेतृत्व (leadership) विकसित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- JNVST 2026 Admission: जेएनवी में 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, यहां देखें डिटेल
Source link