
NEET के बिना कौन से Medical कोर्स कर सकते हैं? 2025 में Sarkari Naukri का रास्ता खोलेंगे ये 8 Courses
Medical Courses without NEET: मेडिकल फील्ड में करियर बनाना लाखों छात्रों का सपना होता है. अधिकतर स्टूडेंट्स सोचते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए केवल NEET (National Eligibility cum Entrance Test) ही एक रास्ता है लेकिन सच यह है कि NEET के बिना भी मेडिकल फील्ड में कई बेहतरीन कोर्स उपलब्ध हैं. इन कोर्स के माध्यम से आप हेल्थकेयर सेक्टर में अच्छा करियर बना सकते हैं और सरकारी नौकरी के बेहतरीन अवसर पा सकते हैं.
BSc Nursing (Medical Courses without NEET)
बीएससी नर्सिंग NEET के बिना किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स में से एक है. इस कोर्स के बाद छात्र अस्पतालों, क्लिनिक और हेल्थकेयर सेंटर में स्टाफ नर्स या मेडिकल असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं.
Medical Courses without NEET: BSc in Biotechnology
अगर आपको रिसर्च और लैब वर्क में रुचि है तो बायोटेक्नोलॉजी एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- साइकोलॉजी पढ़कर क्या बन सकते हैं? Course, फीस और देखें High Salary का स्कोप
BSc in Medical Lab Technology (MLT)
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट और अन्य मेडिकल टेस्ट से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. MLT प्रोफेशनल्स की मांग सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की लैब्स में होती है.
BSc in Physiotherapy (Medical Courses without NEET)
फिजियोथेरेपी में मरीजों को चोट, दर्द और सर्जरी के बाद रिकवरी में मदद की जाती है. NEET के बिना यह कोर्स हेल्थकेयर सेक्टर में एक अच्छा करियर विकल्प है.
BSc in Nutrition and Dietetics
आजकल लोग हेल्दी डाइट और फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इस कोर्स के बाद आप डाइटिशियन या न्यूट्रिशनिस्ट बनकर हॉस्पिटल, हेल्थ क्लिनिक और फिटनेस इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं.
Bachelor of Pharmacy (बी-फाॅर्मा)
फार्मेसी एक तेजी से बढ़ता हुआ करियर विकल्प है. इसमें दवाइयों के निर्माण, रिसर्च और उपयोग के बारे में पढ़ाया जाता है. बी-फाॅर्मा कोर्स के बाद आप फार्मासिस्ट या मेडिकल कंपनी में रिसर्चर बन सकते हैं.
BSc in Radiology (Medical Courses without NEET)
रेडियोलॉजी में एक्स-रे, MRI और CT-Scan जैसे टेस्ट करवाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों की डिमांड हमेशा बनी रहती है. इन कोर्स के बाद सरकारी नौकरियों के अवसर भी बढ़ जाते हैं.
BSc in Microbiology (Medical Courses without NEET)
इस कोर्स में सूक्ष्म जीवों (Microorganisms) का अध्ययन किया जाता है. माइक्रोबायोलॉजिस्ट को रिसर्च इंस्टीट्यूट, हेल्थकेयर और फार्मा कंपनियों में काम करने के अवसर मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें- UPSC Mains 2025: यूपीएससी मेंस में इन 5 गलतियों से बचें, ऐसे Answer Write करते हैं Toppers
Source link