
NEET UG में फेल होने के बाद क्या है ऑप्शन, देखें बेस्ट मेडिकल कोर्स
Medical Course without NEET UG: डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए हर साल लाखों छात्र नीट परीक्षा (NEET UG) में शामिल होते हैं. अगर आप भी NEET में चयनित नहीं हो पाए हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. मेडिकल सेक्टर में कई ऐसे कोर्स हैं जिनमें बिना NEET UG क्वालिफाई किए भी शानदार करियर बनाया जा सकता है और हेल्थकेयर फील्ड में आगे बढ़ा जा सकता है.
Medical Course without NEET UG: पैरामेडिकल कोर्स
पैरामेडिकल क्षेत्र उन छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो मरीजों की सेवा और हेल्थ सेक्टर में काम करना चाहते हैं. इस फील्ड में मरीजों के निदान और इलाज में सहायता करने का काम किया जाता है. प्रमुख कोर्सों में BSc Nursing, BSc Medical Laboratory Technology (MLT), Bachelor of Physiotherapy (BPT), Bachelor of Radiology and Imaging Technology और Operation Theatre Technology (OTT) शामिल हैं. इन कोर्सों को पूरा करने के बाद छात्र सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में नौकरी पा सकते हैं.
फार्मेसी और बायोटेक्नोलॉजी
दवाइयों के निर्माण, रिसर्च या नई खोजों में फार्मेसी और बायोटेक्नोलॉजी आपके लिए सही करियर विकल्प हैं. Bachelor of Pharmacy (BPharm) कोर्स में दवाइयों के निर्माण, उनके उपयोग और प्रभावों की पढ़ाई कराई जाती है. वहीं BSc Biotechnology में जेनेटिक इंजीनियरिंग, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री जैसे विषयों पर फोकस किया जाता है. इन कोर्सों के बाद छात्रों को फार्मा कंपनियों, लैब्स, रिसर्च संस्थानों और मेडिकल इंडस्ट्री में अच्छे अवसर मिलते हैं.
हेल्थकेयर मैनेजमेंट और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
अगर आप मैनेजमेंट और लीडरशिप रोल में काम करना चाहते हैं तो हेल्थकेयर मैनेजमेंट एक अच्छा करियर विकल्प है. इस क्षेत्र में BBA in Healthcare Management या MBA in Hospital Administration जैसे कोर्स किए जा सकते हैं. इन कोर्सों में छात्रों को हॉस्पिटल ऑपरेशन्स, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और पेशेंट सर्विसेज को मैनेज करने की ट्रेनिंग दी जाती है. यह फील्ड तेजी से बढ़ रही है और इसमें अच्छे वेतन और विकास के अवसर मौजूद हैं.
ऑल्टरनेटिव मेडिसिन और क्लिनिकल रिसर्च
अगर आपकी रुचि पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में है तो आप BAMS (आयुर्वेद), BHMS (होम्योपैथी) या BUMS (यूनानी) कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्सों के माध्यम से छात्र वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा Clinical Research, Public Health और Nutrition & Dietetics जैसे कोर्स भी बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. ये कोर्स उन छात्रों के लिए सही हैं जो रिसर्च या पब्लिक हेल्थ सर्विसेज में करियर बनाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT को टक्कर देता है ये कॉलेज, एडमिशन मिला तो करियर सेट, प्लेसमेंट लाखों में
नीट के बिना कौन से मेडिकल कोर्स कर सकते हैं?
NEET UG के बिना आप कई मेडिकल और हेल्थकेयर कोर्स कर सकते हैं जैसे BSc Nursing, BSc Medical Laboratory Technology (MLT), Bachelor of Physiotherapy (BPT), Operation Theatre Technology (OTT), BPharmacy और BSc Biotechnology. ये कोर्स आपको हेल्थ सेक्टर में स्थिर और सम्मानजनक करियर के अवसर प्रदान करते हैं और इन्हें करने के लिए नीट पास होना जरूरी नहीं है.
नीट के बिना डॉक्टर बनने के क्या विकल्प हैं?
नीट के बिना सीधे MBBS या BDS डॉक्टर नहीं बन सकते, लेकिन आयुर्वेद (BAMS), होम्योपैथी (BHMS), यूनानी (BUMS) और फार्मेसी जैसे वैकल्पिक मार्ग अपनाकर हेल्थ सेक्टर में विशेषज्ञ बन सकते हैं. इसके अलावा पैरामेडिकल और नर्सिंग फील्ड में काम करके मरीजों की सेवा कर सकते हैं और हेल्थकेयर प्रोफेशनल के रूप में करियर बना सकते हैं.
सबसे छोटा मेडिकल कोर्स कौन सा है?
सबसे छोटा मेडिकल कोर्स आम तौर पर Certificate और Diploma लेवल का कोर्स होता है, जो 6 महीने से 1 साल तक का होता है. इनमें Operation Theatre Technology, Medical Lab Technician, X-Ray Technician, Dialysis Technician और Nursing Assistant जैसे कोर्स शामिल हैं. ये कोर्स जल्दी करियर शुरू करने और हेल्थ सेक्टर में अनुभव लेने के लिए उपयुक्त हैं.
1 साल का कौन सा मेडिकल कोर्स है?
1 साल का मेडिकल कोर्स सामान्यतः Diploma या Certificate लेवल का होता है. इसमें Operation Theatre Technology, Dialysis Technician, X-Ray Technician, Medical Lab Technology और Nursing Assistant शामिल हैं. इन कोर्सों के बाद छात्र हॉस्पिटल, क्लिनिक और डायग्नोस्टिक लैब में नौकरी कर सकते हैं और जल्दी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
सबसे सस्ता मेडिकल कोर्स कौन सा है?
सबसे सस्ता मेडिकल कोर्स आमतौर पर सरकारी संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले Diploma और Certificate कोर्स होते हैं. इनमें Nursing Assistant, Medical Lab Technician, Operation Theatre Technology और X-Ray Technician शामिल हैं. इन कोर्सों की फीस 10,000 से 50,000 रुपये के बीच होती है और ये कम खर्च में हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने का अवसर प्रदान करते हैं.
Source link




