
Moradabad News : यहां लगने जा रहा ‘नौकरियों का कुंभ’, इंटरव्यू देते ही सिलेक्शन, फिर काटें मौज ही मौज
Last Updated:
Moradabad news in hindi : 18 से 26 साल तक के छात्र आईटीआई कैंपस प्लेसमेंट का लाभ उठा सकते हैं. 2021 से 2024 तक से पासआउट छात्रों को नौकरी का मौका मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को बढ़िया पैकेज मिलेगा.

मुरादाबाद में लगेगा रोजगार मेला।
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आईटीआई पास छात्राओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. मुरादाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 20 जून को आईटीआई कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश की बड़ी 2 व्हीलर कंपनी हिस्सा लेगी. यह मेला खासतौर पर आईटीआई की सभी टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल ट्रेड में 2021, 2022, 2023, और 2024 के पासआउट छात्र-छात्राओं को रोजगार देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. सिलेक्शन पूरी तरह योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
प्लेसमेंट प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि यह कैंपस सिलेक्शन 20 जून को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इसमें दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भाग ले रही है.. नीमराना जीपीसी प्लांट एंड मैन प्लांट अलवर (राजस्थान) के लिए युवाओं की जरूरत है. यह कंपनी मुरादाबाद के आईटीआई में पहुंचकर छात्राओं का चयन करेगी. अमरपाल सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं को मौका दिया जाएगा.
इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, फिटर, वायरमैन, मैकेनिक एग्रीकल्चर, मैकेनिक कंडीशन्स, मैकेनिक स्कूटर, कॉपा सहित आईटीआई की टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल की सभी ट्रेड्स से पास हुए योग्य 18 से 26 साल तक के छात्र-छात्राएं आईटीआई कैंपस प्लेसमेंट का लाभ उठा सकेंगे. इस मेले में चयनित अभ्यर्थी को 17,776 रुपये मासिक सैलरी के साथ कैंटीन, यूनिफॉर्म, शूज, मेडिकल इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी दी जाएंगी. जो भी छात्र-छात्राएं इस सुनहरे मौके का लाभ लेना चाहते हैं. वे 20 जून को सुबह 9:30 बजे गवर्नमेंट आईटीआई, मुरादाबाद पहुंचकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Source link