
MBA या PGDM किसमें कमाई ज्यादा, कॉर्पोरेट जॉब की रेस में बेस्ट कौन
MBA vs PGDM: अक्सर छात्र MBA और PGDM को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. ये दोनों ही कोर्स मैनेजमेंट और बिजनेस से जुड़ी स्किल्स सिखाते हैं. इन दोनों को करने के बाद आप बैंकिंग, कंसल्टिंग, मार्केटिंग, सेल्स, एचआर, फाइनेंस, सप्लाई चेन, और आईटी सेक्टर जैसी इंडस्ट्री में नौकरी पा सकते हैं. खास बात यह है कि PGDM ज्यादा प्रैक्टिकल ओरिएंटेड माना जाता है और इसमें कॉर्पोरेट की डिमांड के हिसाब से पढ़ाई होती है. वहीं MBA डिग्री यूनिवर्सिटी से मिलने के कारण ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बराबर वैल्यू रखती है.
MBA vs PGDM में करियर ग्रोथ
करियर ग्रोथ की बात करें तो PGDM वाले स्टूडेंट्स अक्सर जल्दी इंडस्ट्री एक्सपोजर पा जाते हैं क्योंकि उनका कोर्स अपडेटेड और केस-स्टडी बेस्ड होता है. MBA वालों को भी करियर में शानदार ग्रोथ मिलती है लेकिन यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी की ब्रांड वैल्यू पर निर्भर करता है. दोनों ही कोर्स करने के बाद शुरुआती सालों में पैकेज 6 से 12 लाख रुपये तक मिल सकता है और कुछ साल के अनुभव के बाद यह 20 से 30 लाख रुपये तक पहुंच सकता है.
जरूरी स्किल्स
MBA और PGDM दोनों ही स्टूडेंट्स को कई जरूरी स्किल्स सिखाते हैं. इनमें लीडरशिप, कम्युनिकेशन, टीम मैनेजमेंट, स्ट्रेटेजिक थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग और डिसीजन मेकिंग स्किल्स सबसे अहम हैं. PGDM में प्रैक्टिकल नॉलेज और कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा जोर दिया जाता है. MBA में थ्योरी और रिसर्च का हिस्सा थोड़ा ज्यादा होता है. अगर आप रिसर्च या अकादमिक करियर में जाना चाहते हैं तो MBA ज्यादा फायदेमंद होगा.
MBA vs PGDM: दोनों कोर्स में मुख्य अंतर
पहलू | MBA | PGDM |
---|---|---|
फुल फॉर्म | Master of Business Administration | Post Graduate Diploma in Management |
प्रमाणपत्र | यह यूनिवर्सिटी से डिग्री होती है | यह ऑटोनॉमस इंस्टिट्यूट्स से डिप्लोमा होता है |
फोकस | ज्यादा थ्योरी और रिसर्च पर ध्यान | ज्यादा प्रैक्टिकल, केस स्टडी और इंडस्ट्री एक्सपोजर |
कंट्रोल | यूनिवर्सिटी और UGC द्वारा नियंत्रित | AICTE द्वारा अप्रूव्ड |
करियर विकल्प | रिसर्च, अकादमिक, सरकारी नौकरी और प्राइवेट सेक्टर | कॉर्पोरेट, कंसल्टिंग, बिजनेस और इंडस्ट्री-फोकस्ड जॉब्स |
MBA vs PGDM Top College: बेस्ट कॉलेजों के नाम
भारत में कई टॉप कॉलेज MBA और PGDM दोनों ऑफर करते हैं. MBA के लिए IIMs, FMS दिल्ली, JBIMS मुंबई और XLRI जैसे कॉलेज बेहद लोकप्रिय हैं. वहीं PGDM के लिए SP Jain, NMIMS, MDI गुरुग्राम और IMT गाजियाबाद जैसे इंस्टीट्यूट्स का नाम सबसे ऊपर आता है. सही कॉलेज का चुनाव आपकी पढ़ाई की क्वालिटी और करियर दोनों पर बड़ा असर डालता है.
एडमिशन प्रोसेस
दोनों कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपको CAT, XAT, MAT, CMAT या GMAT जैसी एंट्रेंस एग्जाम पास करनी पड़ती है. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होता है. MBA में यूनिवर्सिटी का दखल ज्यादा रहता है जबकि PGDM देने वाले इंस्टिट्यूट्स खुद का सेलेक्शन प्रोसेस रखते हैं. इसलिए आपके रिजल्ट और परफॉर्मेंस दोनों ही मायने रखते हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की 5 सबसे महंगी डिग्रियां, एक साल की फीस में खाली हो जाती है जेब
Source link