
Law में करियर कैसे शुरू करें? CLAT के बाद Top Colleges में मिलेगा एडमिशन
Career in Law: आज की तेजी से बदलती दुनिया में कानून (Law) का क्षेत्र न केवल एक अच्छा करियर ऑप्शन है बल्कि यह सामाजिक बदलाव लाने और न्याय दिलाने का माध्यम भी है. अगर आप अपनी बात रखने में बहुत अच्छे हैं, सामाजिक मुद्दों को समझते हैं और न्याय की भावना रखते हैं तो लॉ में करियर आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. लॉ का प्रोफेशन सिर्फ वकील या जज बनने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कॉरपोरेट लीगल एडवाइज़र, लॉ ऑफिसर, साइबर लॉ एक्सपर्ट और अन्य कई विकल्प मौजूद हैं. आइए जानते हैं कि लॉ में करियर कैसे शुरू किया जा सकता है.
Career in Law: करियर शुरू करने के लिए योग्यता
लॉ में करियर की शुरुआत करने के लिए दो रास्ते होते हैं जिनके बारे में यहां बताया जा रहा है-
- 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स (BA LLB, BBA LLB आदि)
- 12वीं कक्षा के बाद छात्र सीधे इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
- 3 साल का LLB कोर्स: जो छात्र किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो चुके हैं तो वे यह कोर्स कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- डीयू में 700000 से अधिक छात्रों ने लिया Admission, मिड-एंट्री विंडो इस दिन होगी ओपन
Career in Law: लॉ एंट्रेंस एग्जाम
लॉ में ए़डमिशन के लिए भारत में कई एग्जाम होते हैं और उनकी जानकारी इस प्रकार है-
एग्जाम | डिटेल |
CLAT (Common Law Admission Test) | 22 राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए |
AILET | नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में दाखिले के लिए |
LSAT India | निजी लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए |
MH CET Law | महाराष्ट्र के लॉ कॉलेजों के लिए |
Career in Law: लॉ करने के बाद क्या कर सकते हैं?
- वकालत (Advocate) के रूप में प्रैक्टिस
- जज बनने के लिए न्यायिक सेवा परीक्षा
- कॉरपोरेट लीगल एडवाइजर
- लॉ फर्म में एसोसिएट
- सरकारी वकील या लोक अभियोजक (Public Prosecutor)
- लॉ टीचर या प्रोफेसर
- NGO और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ लीगल कंसल्टेंसी.
Career in Law: सैलरी और ग्रोथ
लॉ में शुरुआती सैलरी 25,000 से 60,000 प्रति माह तक हो सकती है, जो अनुभव और स्किल्स के साथ लाखों में जा सकती है. कॉरपोरेट फर्म्स और MNCs में सीनियर लीगल एडवाइजर 10 से 30 लाख सालाना तक कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
Source link