
Katihar Agniveer rally 6000 youths from 12 districts get army opportunity
खगड़िया: बिहार के कटिहार जिले के गढ़वाल मैदान आर्मी कैंप सिरसा में आगामी 02 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इस भर्ती रैली में बिहार के 12 जिलों के छह हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. इसे लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता डॉ.विनोद कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई. जिसमें सेना और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में भर्ती रैली को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई. प्रभारी जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 29 जनवरी 2026 तक सभी प्रकार की तैयारियां हर हाल में पूरी कर ली जाएं, ताकि भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
बैठक में मौजूद कर्नल आर.के. नर्वाल, भर्ती निर्देशक, सेना भर्ती कार्यालय कटिहार ने भर्ती रैली के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इस भर्ती रैली में अग्निवीर श्रेणी के अंतर्गत नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी और सिपाही फार्मा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. कर्नल नर्वाल ने स्पष्ट किया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और कंप्यूटरीकृत है. ऑनलाइन आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ई-मेल के माध्यम से भेजे जा चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्टिंग के समय सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा.
इस अग्निवीर भर्ती रैली में कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे. अनुमान है कि इन जिलों से 6000 से अधिक युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे. किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय (ARO) द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, जहां अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष जोर
बैठक में भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा और विधि-व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस, सीसीटीवी निगरानी, वाटरप्रूफ पंडाल, कैंपिंग व विश्राम स्थल, चलंत शौचालय, प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था, जेनरेटर बैकअप, अग्निशमन यंत्र, इंटरनेट व दूरभाष सुविधा, ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा दस्तावेज जांच के लिए शिक्षा विभाग के कर्मियों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की तैनाती सुनिश्चित करने पर सहमति बनी.
जिला पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जिला प्रशासन सेना को पूरा सहयोग देगा. उन्होंने नियंत्रण कक्ष की स्थापना, नोडल पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था और अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कुल मिलाकर, कटिहार में होने वाली यह अग्निवीर भर्ती रैली बिहार के हजारों युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का बड़ा अवसर लेकर आ रही है, जिसे लेकर प्रशासन और सेना दोनों ही पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं.
Source link



