
job-fair-2025-biggest-rojgar-mela-held-in-kashi-300-companies come, वाराणसी: काशी वाले हो जाइए तैयार! यहां लगने वाला है रोजगार मेला, 300 कंपनियां देंगी नौकरी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है. दिसम्बर महीने में काशी सांसद रोजगार महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस मेले में 2 दिनों में 20 हजार युवाओं पर जॉब की बौछार होगी. हाईस्कूल से एलएलबी तक के युवाओं को इस जॉब फेयर में नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां सलेक्ट करेंगी.
वाराणसी सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने Local 18 को बताया कि 9 और 10 दिसम्बर को वाराणसी के करौंधी स्थित आईटीआई कॉलेज में इस मेले का आयोजन होगा. इस मेले में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर इस मेले में शामिल हो सकते हैं. इस मेले में आईटी, इंफ्रा, हेल्थ, एजुकेशन, बैंकिंग सहित कई क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार मिलेगा.
रोजगार मेले में कौन हो सकता है शामिल
बताते चलें कि इस मेले में करीब 300 नेशनल और इंटरनेशनल कम्पनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को 3 लाख रुपये के पैकेज कि जॉब्स देंगी. सभी विभागों ने लक्ष्य रखा है कि इस मेले में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकें. इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए,बीबीए, एलएलबी, डी फार्मा, बी फार्मा, एम फार्मा, होटल मैनेजमेंट, बी टेक जैसी प्रोफेशनल डिग्री धारक युवा बिना किसी निःशुल्क के प्रतिभाग कर सकते हैं.
यह कंपनी मेले में देंगी जॉब
सभी अभ्यर्थियों को अपने डिग्री की ओरिजनल प्रति लाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा उन्हें आधार कार्ड की मूल प्रति भी लानी होगी. एमआरएफ, एसआईएस इंडिया लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ोदा, अक्सिक्स बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल स्विगी लिमिटेड, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, एल एंड टी, इफको, होटल ताज, टाटा मोटर्स महिंद्रा, टीवीए कंपनियां आएंगी
इसके अलावा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, आरके सोलर यूपी राज्य परिवहन निगम में संविदा पर चालक की भर्ती, डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा, एसआईएस सिक्योरिटी, राष्ट्रीयकृत बैंक, ऑटोमोबाइल कंपनी, सिक्योरिटी सलूशन कंपनी, टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर और एजुकेशन जैसे कई सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी.
Source link



