
Job camp in Muzaffarpur on 29 November chance for recruitment on 25 posts
Last Updated:
Job Camp In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में 29 नवंबर 2025 को संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन में जॉब कैंप होगा. जिसमें Shiv Shakti Agritech, Muzaffarpur द्वारा 25 Sales Executive पदों पर भर्ती होगी. इस कैंप में 40 साल तक के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. वेतन के साथ ईपीएफ मेडिकल बोनस की भी सुविधा मिलेगी.
मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. अब रोजगार पाने का सुनहरा अवसर उनके सामने है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से 29 नवंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जॉब कैंप गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन, मुजफ्फरपुर में आयोजित होगा. शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. इस कैंप में Shiv Shakti Agritech, Muzaffarpur द्वारा Sales Executive पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल 25 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन होगा.
कुल 25 पदों पर होगी भर्ती
इच्छुक अभ्यर्थी साथ में लाएं ये
अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (तिरहुत प्रमंडल) जैनेंद्र कुमार ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, आधार कार्ड और बायोडाटा के साथ 29 नवंबर 2025 को नियोजनालय परिसर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं. जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु आवेदकों को N.C.S Portal पर नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. जो इच्छुक अभ्भार्थी नियोजनालय में निबंधित नहीं है, वे किसी कार्य दिवस को नियोजनालय में आकर अपना निबंधन करा सकते है, अथवा N.C.S Portal (www.ncs.gov.in) पर स्वयं Job Seekers के रूप में ऑन लाईन निबंधन कर सकते है. NCS Portal पर ऑन लाईन निबंधन निःशुल्क है. यह शिविर खासकर उन युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है जो तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थी इस सुनहरे अवसर को हाथ से न जाने दें.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Source link



