
Indian Students को Nepal में कैसे मिलता है MBBS का मौका, क्या भारत में मान्य है डिग्री?
MBBS Study in Nepal: डॉक्टर बनने का सपना बहुत से छात्रों की आंखों में बचपन से ही बस जाता है. लेकिन अक्सर आर्थिक स्थिति, महंगी पढ़ाई और प्रवेश की कठिन प्रक्रिया के कारण यह सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे में भारतीय छात्रों के लिए नेपाल से MBBS करना एक बेहतर और सस्ता विकल्प साबित हो सकता है. यहां की पढ़ाई न केवल कम खर्चीली है बल्कि भारत जैसी संस्कृति होने से छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. अगर आप भी नेपाल में पढ़ाई के लिए जानकारी करना चाहते हैं तो MBBS Study in Nepal का हमारा यह लेख जरूर देखें.
MBBS Study in Nepal: क्यों चुनें नेपाल से MBBS?
आधिकारिक मेडिकल कॉलेज वेबसाइट्स और नेपाल सरकार की शिक्षा संबंधी जानकारी के अनुसार, भारत की तुलना में नेपाल में MBBS की पढ़ाई किफायती है. भारतीय छात्रों के लिए सबसे बड़ी सुविधा यह है कि यहां वीज़ा की ज़रूरत नहीं होती. साथ ही, नेपाल सरकार विदेशी छात्रों को स्कॉलरशिप भी देती है जिससे फीस का बोझ कम हो सकता है. यहां की मेडिकल एजुकेशन सिस्टम भी आधुनिक है और अंग्रेजी व हिंदी में पढ़ाई का विकल्प उपलब्ध है.
MBBS Study in Nepal: टॉप मेडिकल कॉलेजेस ऑफ नेपाल
नेपाल में कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज हैं जहां भारतीय छात्र प्रवेश ले सकते हैं:
- Institute of Medicine (IOM), Maharajganj
- Kathmandu University School of Medical Sciences (KUSMS)
- BP Koirala Institute of Health Sciences (BPKIHS)
- Universal College of Medical Sciences
- Manipal College of Medical Sciences, Dharan.
MBBS Study in Nepal: फीस और खर्चा
नेपाल में MBBS करने की अनुमानित लागत 25 से 40 लाख रुपये के बीच होती है. इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल में रहना और खाना का खर्च शामिल है. स्कॉलरशिप मिलने पर यह खर्च और भी कम हो सकता है.
MBBS Study in Nepal: क्या नेपाल की MBBS भारत में मान्य है?
नेपाल से MBBS की डिग्री भारत में भी मान्य है. MBBS करने के बाद भारतीय छात्र भारत में प्रैक्टिस कर सकते हैं. अन्य देशों की तुलना में नेपाल की यात्रा, रहना और भोजन का खर्च भी काफी सस्ता है.

MBBS Study in Nepal: क्या करें कैंडिडेट्स?
MBBS Study in Nepal के लिए जाने वाले या फिर तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स सबसे पहले संस्थान और कोर्स के हिसाब से फीस जरूर देखें. आपको फीस, कोर्स और हाॅस्टल संबंधित पूरी जानकारी संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, 8021 पदों पर Sarkari Naukri के लिए फटाफट करें अप्लाई | SSC MTS Job 2025
Source link