
IIT में Artificial Intelligence vs Data Science में किसे चुनें? High Salary JOBS के लिए ये है Best ऑप्शन
Artificial Intelligence vs Data Science: आज की डिजिटल दुनिया में Artificial Intelligence (AI) और Data Science सबसे तेजी से बढ़ते हुए करियर ऑप्शंस में से हैं. IIT जैसे टॉप संस्थानों में इन दोनों कोर्सेज की डिमांड लगातार बढ़ रही है. स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि AI चुनें या Data Science, जिससे बेहतर करियर, हाई सैलरी और इंटरनेशनल जॉब्स का मौका मिल सके. आइए जानते हैं इन दोनों कोर्स (Artificial Intelligence vs Data Science) के बारे में विस्तार से.
Artificial Intelligence (AI) क्या है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वह तकनीक है जिसमें मशीनें इंसानों की तरह सोचने, सीखने और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करती हैं. AI का इस्तेमाल हेल्थकेयर, रोबोटिक्स, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल (सेल्फ-ड्राइविंग कार) और आईटी सेक्टर में तेजी से बढ़ रहा है.
Data Science क्या है? (Artificial Intelligence vs Data Science)
डेटा साइंस एक ऐसी फील्ड है जिसमें बड़े डेटा (Big Data) का एनालिसिस किया जाता है. इसमें स्टैटिस्टिक्स, प्रोग्रामिंग और मशीन लर्निंग की मदद से कंपनियों के लिए जरूरी इनसाइट्स तैयार किए जाते हैं. इसका उपयोग ई-कॉमर्स, बैंकिंग, सोशल मीडिया, हेल्थकेयर और बिजनेस एनालिटिक्स में होता है.
इसे भी पढ़ें- टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? NEET PG 2025 के बाद MD-MS लिए ये हैं Best ऑप्शन
IIT में पढ़ाई का फायदा (Artificial Intelligence vs Data Science)
IIT से AI और Data Science करने पर स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की शिक्षा, टॉप इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स और बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट का फायदा मिलता है. IITs की डिग्री होने से स्टूडेंट्स को ग्लोबल लेवल पर भी करियर के अवसर मिलते हैं.
जॉब ऑप्शंस और सैलरी (AI vs Data Science)
कोर्स | जॉब प्रोफाइल | औसत सैलरी (प्रति वर्ष) |
Artificial Intelligence | AI इंजीनियर, मशीन लर्निंग इंजीनियर, रोबोटिक्स साइंटिस्ट, NLP स्पेशलिस्ट | 10-20 लाख तक |
Data Science | Data Scientist, Data Analyst, Business Intelligence Expert, Big Data Engineer | 8-18 लाख तक |
IITs में Artificial Intelligence और Data Science कोर्स
भारत के कई IITs इन दोनों कोर्स को ऑफर करते हैं. यहां कुछ प्रमुख IITs दिए गए हैं-
IIT का नाम | कोर्स |
IIT Hyderabad | BTech in Artificial Intelligence |
IIT Madras | Data Science & Artificial Intelligence (BS + MTech Options) |
IIT Bombay | AI & Machine Learning (Elective Courses) |
IIT Kharagpur | MTech in Artificial Intelligence & Data Science |
IIT Delhi | Interdisciplinary Program in Data Science |
IIT Roorkee | AI & Data Science Specialization in BTech. |
Admission Process (IIT AI vs Data Science)
IIT में इन कोर्स में एडमिशन पाने का प्रोसेस लगभग एक जैसा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
- JEE Advanced Exam पास करना जरूरी (BTech प्रोग्राम के लिए)
- JoSAA Counselling के जरिए सीट अलॉटमेंट होता है
- MTech या PG कोर्स के लिए GATE Exam आवश्यक है
- कुछ IITs अपने Interdisciplinary Courses के लिए Direct Entry या Aptitude Test भी लेते हैं.
Artificial Intelligence vs Data Science में किसे चुनें?
- अगर आप रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग और स्मार्ट टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं तो Artificial Intelligence बेहतर विकल्प होगा.
- अगर आपको डेटा एनालिसिस, बिजनेस स्ट्रैटेजी और रिसर्च में करियर बनाना है तो Data Science चुन सकते हैं. दोनों ही कोर्स में हाई पैकेज और ग्लोबल लेवल पर जॉब्स की कमी नहीं है.
नोट- IIT में Artificial Intelligence vs Data Science में किसे चुनें, योग्यता, फीस और जाॅब्स की जानकारी कई रिपोर्ट्स के अनुसार दी गई है. कैंडिडेट्स एडमिशन लेने से पहले संबंधित कोर्स या संस्थान की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर करें.
Source link