
IIT Delhi से Microsoft तक…9 टेक्निकल कोर्स में हैं महारत, कंप्यूटर के साथ-साथ Sports में भी है खास रूचि
IIT Success Story: अंकिता गुप्ता उन लोगों में हैं, जो अपने बहुत छोटे से करियर में कई चीजें हासिल कर चुकी हैं. एक तो ज्ञान और दूसरा Microsoft जैसे बड़ी कंपनी में काम करने की उपलब्धि. हालांकि, ये सफर उनके लिए आसान नहीं था. यहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. अंकिता ने हमेशा अपना लक्ष्य क्लियर रखा और स्पोर्ट्स की सहायता से मानसिक तनाव को दूर रखा. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी-
IIT Delhi BTech: आईआईटी दिल्ली से हासिल की डिग्री
अंकिता गुप्ता उन लोगों में से हैं जो जिन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) में अपने लिए जगह बनाई. यहां से उन्होंने एमटेक की डिग्री हासिल की, जहां उन्होंने सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाई. अंकिता ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) से ग्रेजुएशन किया है. IET से उन्होंने कंप्यूटर साइंस (CSE) में बीटेक की डिग्री हासिल की.
IIT Success Story: हमेशा कुछ सीखती रहती हैं अंकिता
अंकिता ने अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए छोटे-बड़े 9 कोर्सेज किया है. देखें लिस्ट
- एडवांस्ड डेटा स्ट्रक्चर्स
एंड्रॉइड कोर्स - कंपाइलर डिजाइन
- कंप्यूटर नेटवर्क्स
- डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
- डिजाइन एंड एनालिसिस ऑफ एल्गोरिदम
- लॉजिकल और फंक्शनल प्रोग्रामिंग का परिचय
- न्यूमेरिकल एनालिसिस
- ऑपरेटिंग सिस्टम्स
Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट में कर रहीं नौकरी
उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से मिली जानकारी के अनुसार, वे Microsoft में सॉफ्टवेयर इंजीनियर II के पद पर कार्यरत हैं. उनका मुख्य काम है फोकस सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करना. साथ ही उन्होंने ग्राहकों के लिए एक्टिव सपोर्ट टूल Support Central जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. Microsoft में काम करने से पहले उन्होंने TCS (Tata Consultancy Service) से इंटर्नशिप किया था. उन्होंने कहा आज मैं जो भी हूं अपनी मेहनत और इन ब्रांड्स से मिले अनुभव के आधार पर बनी हूं.
IIT Success Story: पढ़ाई और खेल में बनाया संतुलन
अंकिता को कंप्यूटर की दुनिया के अलावा स्पोर्ट्स की दुनिया भी पसंद है. वे अपने कॉलेज के दिनों में (जब वे ग्रेजुएशन कर रही थीं), स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शामिल होती थीं. उन्होंने IIT-BHU के वार्षिक स्पोर्ट्स फेस्ट 2016 में कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा भी कई खेल महोत्सव में भाग लिया. उन्होंने वार्षिक खेल महोत्सव ‘SHOURYOTSAVA 2018’ में बास्केटबॉल कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- NEET Success Story: न स्कूल न इंटरनेट…फिर भी NEET में 261 रैंक, भावुक कर देगी इस आदिवासी लड़के की कहानी
यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti के बेटे ने क्यों मारा हथौड़ा? वजह के पीछे छिपा है Success Mantra
Source link