
If you prepare well for this subject in RO, ARO exam, then you will definitely get selected. – Uttar Pradesh News
Last Updated:
Meerut News: आप भी आरओ, एआरों की मुख्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसे सभी युवा निबंध पर भी विशेष तौर पर फोकस रखें, ताकि अच्छे नंबर मिल सके.
मेरठ: जो युवा RO, ARO की मुख्य परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं और जीएस, हिंदी, आलेखन पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, तो ऐसे सभी युवा अगर निबंध को लेकर भी खास ख्याल रखेंगे तो निश्चित तौर पर वह परीक्षा में सफल होकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. यह बात लोकल-18 की टीम से मेरठ के अभ्युदय कोचिंग के कोर्स कोऑर्डिनेटर एवं एक्सपर्ट भोला सिंह ने कही.
भोला सिंह ने लोकल-18 की टीम से खास बातचीत करते हुए बताया कि 400 नंबर का यह पेपर आयोजित कराया जाता है, जिसमें 120 नंबर के निबंध काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें साहित्य, अर्थव्यवस्था और संविधान से संबंधित विषय पर अक्सर पूछा जाता है. ऐसे में युवा पिछले कई सालों के पेपर का आंकलन करते हुए अपने पेपर की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि युवा निबंध लेखन के लिए अपना अलग से समय निर्धारित करते हुए स्पीड पर विशेष फोकस करते हुए राइटिंग का भी ध्यान रखें, क्योंकि जो भी युवा निबंध में बेहतर प्रदर्शन करते हैं उनका सिलेक्शन 100% तक पक्का हो जाता है, क्योंकि इसमें उनके द्वारा लिखे गए निबंध में अधिक नंबर मिलने की संभावना रहती है.
सटीकता पर रखें विशेष फोकस
भोला सिंह कहते हैं, क्योंकि निबंध काफी महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसे में विषय के बारे में भी आपसे पूछा गया है. उसके बारे में आपको जानकारी होनी अत्यंत आवश्यक है. कई बार युवा संबंधित विषय में कुछ भी लिखने का प्रयास करते हैं. उससे नंबर नहीं मिलते हैं. इसलिए, साहित्य में जिस कवि के बारे में भी पूछा गया हो, उसके बारे में सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए. इसी के साथ ही अर्थव्यवस्था से संबंधित कोई भी निबंध है, तो आंकड़ों के माध्यम से आप अपनी बात निबंध में लिखें. साथ ही संविधान से संबंधित जो भी आर्टिकल आपसे पूछा जाए, उसका भी सटीकता से ही उत्तर लिखेंगे. तो निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी. साथ ही राइटिंग पर विशेष ध्यान देते हुए अपनी लिखने की स्पीड भी बढ़ाए.
क्या होता है पेपर में सब्जेक्ट
बताते चलें कि RO, ARO 400 नंबर का मैन पेपर होता हैं, जिसमें पहला 120 नंबर का पेपर जीएस का होता है. दूसरा पेपर सामान्य हिंदी, आलेखन का 160 नंबर का हो होता है. साथ ही तीसरा निबंध का 120 नंबर का काफी महत्वपूर्ण पेपर माना जाता है. इसमें युवाओं को लिखने के लिए विभिन्न प्रकार के पहलुओं को दिया जाता है. अगर सभी विषय पर युवा फोकस करें, तो उन्हें सफलता मिलेगी.
Source link



