
High Salary Jobs के लिए BHU के 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, जानें पूरी डिटेल
Best BHU Short Term Courses 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक है, जहां समय-समय पर नए और उपयोगी कोर्स शुरू किए जाते हैं. यहां पारंपरिक विषयों के साथ-साथ ऐसे स्पेशल कोर्स (BHU Special Course) भी मिलते हैं जो छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के साथ उनके करियर को नई दिशा देते हैं. बीएचयू के कुछ खास कोर्सेज में ऑफिस मैनेजमेंट एंड बिजनेस कम्युनिकेशन, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, भोजपुरी प्रोफिशिएंसी कोर्स आदि शामिल हैं. आइए, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं.
ऑफिस मैनेजमेंट एंड बिजनेस कम्युनिकेशन
ऑफिस मैनेजमेंट एंड बिजनेस कम्युनिकेशन 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है. यहा पार्ट टाइम कोर्स है. ऑफिस मैनेजमेंट एंड बिजनेस कम्युनिकेशन की जानकारी इसमें दी जाती है.
- योग्यता: इंटरमीडिएट (+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
- स्थान: राजीव गांधी साउथ कैंपस, बरकछा, मिर्जापुर एवं आर्ट्स संकाय
- सीटें: अधिकतम 46+46, न्यूनतम 10+10
- फीस: ₹5,000/- प्रति वर्ष
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म
अगर आपकी रूचि स्पोर्ट्स से जुड़ी जानकारी जुटाने में है या आप स्पोर्ट्स संंबंधित कॉन्टेंट बनाना पसंद करते हैं तो ये कोर्स आपके लिए परफेक्ट है. स्पोर्ट्स जर्नलिज्म 1 वर्षीय पीजी डिप्लोमा (फुल टाइम) कोर्स है.
- योग्यता: B.P.Ed./B.P.E. में 50% अंक
- स्थान: शारीरिक शिक्षा विभाग, आर्ट्स संकाय, बीएचयू
- सीटें: अधिकतम 15, न्यूनतम 05
- फीस: ₹15,000/- प्रति वर्ष + किट शुल्क
भोजपुरी भाषा प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट कोर्स
भोजपुरी आपकी भाषा और आप इस भाषा में कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. आप बीएचयू से भोजपुरी प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसकी अवधि 4 महीने है.
- योग्यता: इंटरमीडिएट (+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
- स्थान: भोजपुरी अध्ययन केंद्र, आर्ट्स संकाय, बीएचयू
- सीटें: अधिकतम 30, न्यूनतम 05
- फीस: ₹1,200/- (विदेशी छात्रों के लिए $100 पूरे कोर्स हेतु)
ट्रांसलेशन स्किल्स
भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ है और आप ट्रांसलेशन का कोर्स करना चाहते हैं तो बीएचयू का एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स करें.
- योग्यता: किसी भी विषय में स्नातकोत्तर, न्यूनतम 50% अंक
- भाषा/साहित्य/भाषाविज्ञान में P.G. वालों को प्राथमिकता
- स्थान: तेलुगु विभाग, आर्ट्स संकाय, बीएचयू
- सीटें: अधिकतम 30
- फीस: ₹2,500/- प्रति वर्ष
मातृ स्वास्थ्य देखभाल (PGDMHC)
बीएचयू का ये अनोखा कोर्स 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स है. यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसमें मातृ स्वास्थ्य देखभाल के बारे में पढ़ाया जाता है.
- योग्यता: BAMS/MBBS/MD (Ay.)/MS (Ay.), न्यूनतम 50% अंक, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष
- स्थान: प्रसूति तंत्र विभाग, आयुर्वेद संकाय, IMS
- सीटें: केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए 05 (1 सीट MBBS हेतु आरक्षित)
- फीस: ₹40,000/- प्रति वर्ष
यह भी पढ़ें- गंगा किनारे बसे Patna के इस कॉलेज का Placement है शानदार, इस वर्ष CS में हुआ सबसे ज्यादा दाखिला
यह भी पढ़ें- ज्योतिष बनने का है शौक, BHU से करें ये कोर्स, हर महीने होगी शानदार कमाई
Source link